भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल की जामा मस्जिद में शिव मंदिर होने का दावा, संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष ने गृह मंत्री को ज्ञापन सौंपा

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के बाद अब मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के जामा मस्जिद में शिव मंदिर होने का दावा किया जा रहा है। इस मामले में संस्कृति बचाओ मंच ने गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है।

पुरातत्व सर्वेक्षण कराने की मांग

जानकारी के अनुसार, भोपाल के चौक बाजार स्थित जामा मस्जिद में शिव मंदिर होने का दावा करते हुए पुरातत्व विभाग से सर्वे की मांग की गई है। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि भोपाल की 8वीं शासक कुदेशिया बेगम ने अपनी आत्मकथा हयात ए कूदीस में ये उल्लेख किया है कि भोपाल की जामा मस्जिद में शिव मंदिर तोड़कर मस्जिद का निर्माण कराया गया था।

कोर्ट जाएगा संस्कृति बचाओ मंच

संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष का कहना है कि इस मस्जिद का निर्माण 1832 ईसवी में प्रारंभ होकर 1857 ईसवी में पूर्ण हुआ। यहां पर एक विशाल शिव मंदिर था। चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि वे इसे लेकर कोर्ट में भी याचिका दायर करेंगे।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

संबंधित खबरें...

Back to top button