भोपालमध्य प्रदेश

MP पंचायत चुनाव: 14 दिसंबर को होगा जिला पंचायत के अध्यक्ष पदों का आरक्षण

भोपाल। मप्र में पंचायत चुनावों के लिए प्रक्रिया में तेजी आ गई है। पंचायत राज संचालनालय ने 14 दिसंबर को जिला पंचायत अध्यक्षों के पदों के आरक्षण करने का फैसला किया है। भोपाल के जल एवं भूमि प्रबंध संस्थान (वाल्मी) में 14 दिसंबर को दोपहर 12 बजे यह प्रक्रिया शुरू होगी। पंचायत राज संचालनालय के संचालक आलोक कुमार सिंह ने इस संबंध में सभी कलेक्टरों को पत्र जारी किया है।

आदेश में जारी हुई यह सूचना

मप्र पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 32 एवं मप्र पंचायत (उप सरपंच, सरपंच, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम 1995 के तहत मिली हुई शक्तियों का प्रयोग करते हुए सभी को सूचना दी जा रही है कि जिला पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए अजा, अजजा, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा सभी वर्गों में महिलाओं के आरक्षण लॉट निकाले जाएंगे।

ये भी पढ़े: Gwalior में संपत्ति विवाद को लेकर सगे भाई ने छोटे भाई-बहन पर चलाई गोली, दोनों अस्पताल में भर्ती

संबंधित खबरें...

Back to top button