राष्ट्रीय

केंद्र का बड़ा फैसला : अब हर साल 23 जनवरी से शुरू होगा गणतंत्र दिवस का जश्न, इस वजह से बदली गई तारीख

केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर बड़ा फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब गणतंत्र दिवस के जश्न की शुरुआत 24 जनवरी की जगह 23 जनवरी से होगी। सरकार ने यह कदम सुभाष चंद्र बोस की जयंती को भी गणतंत्र दिवस के जश्न में शामिल करने के लिए उठाया है।

पराक्रम दिवस

जानकारी के मुताबिक, मोदी सरकार का यह फैसला भारत के इतिहास और संस्कृति से जुड़ी बड़ी हस्तियों को याद करने के लिहाज से उठाया गया है। इससे पहले मोदी सरकार ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाना शुरू किया था। मोदी सरकार ने साल 2014 में सत्ता में आने के बाद पराक्रम दिवस मनाने का ऐलान किया था।

कई तारीखों को राष्ट्रीय दिवस के तौर पर किया घोषित

गौरतलब है कि भाजपा सरकार पहले भी कई तारीखों को राष्ट्रीय महत्ता के दिवस के तौर पर घोषित कर चुकी है। इनमें से कुछ हैं-

  • 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस
  • 31 अक्तूबर को सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस
  • 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस
  • 26 नवंबर को संविधान दिवस
  • 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस (4 साहिबजादों को श्रद्धांजलि)

ये भी पढ़ें- Prakash Parv पर PM Modi का बड़ा एलान, हर साल 26 दिसंबर को मनाया जाएगा ‘वीर बाल दिवस’

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए प्रदेश में लगा वीकेंड कर्फ्यू, गैर जरूरी आवाजाही पर रोक

संबंधित खबरें...

Back to top button