
गुना। गुना जिले की चाचौड़ा तहसील में गुरूवार सुबह वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। जहां टीम ने 900 बीघा वन भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। इस कार्रवाई में 60 बुलडोजरों के साथ 600 अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम मैदान में उतरी। कार्रवाई के दौरान जिला प्रशासन, पुलिस और वन विभाग के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।
अवैध कब्जों पर कड़ी कार्रवाई
वन भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए ये कार्रवाई बीनागंज रेंज के अंतर्गत खेड़ी कमलपुर और देदला बीट के आरएफ 21 और आरएफ 19 कक्ष में की गई। इस कार्रवाई को गुना कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, और वन मंडल अधिकारी के मार्गदर्शन में चांचौड़ा एसडीएम रवि मालवीय, एसडीओपी दिव्या राजावत, तहसीलदार और बीनागंज रेंजर सौरभ द्विवेदी के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।
शासन की सख्ती का असर
दरअसल मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देशों और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के सख्त आदेशों के बाद भू-माफियाओं के खिलाफ यह अभियान चलाया गया। पिछले दिनों गुना दौरे के दौरान सांसद ने अवैध कब्जों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस पर जिला प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए 16 जनवरी को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। मौके पर 250 पुलिसकर्मी, वज्र वाहन, अग्निशमन वाहन, एंबुलेंस, और अश्रु गैस का दस्ता तैनात रहा।
लगातार हो रही अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई
बीनागंज रेंज के रेंजर सौरभ द्विवेदी की अगुवाई में अतिक्रमण विरोधी अभियान में यह 12वीं बड़ी कार्रवाई थी। इससे पहले पागड़ीघटा में 200 बीघा, बटावदा में 150 बीघा, चारणपुरा में 80 बीघा, सागोडिया में 90 बीघा, और चाचौड़ा में 15 बीघा बहुमूल्य वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जा चुका है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी ने कहा-
वन परिक्षेत्र अधिकारी सौरभ द्विवेदी ने कहा कि अतिक्रमण हटाना हमारी जिम्मेदारी है, लेकिन इसे रोकना और वनों का संरक्षण करना भी उतना ही आवश्यक है। वनों का बचाव हमारी जीवन रेखा है। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हमें मिलकर कार्य करना होगा। वन सेवा मेरा धर्म है, और देशभक्ति मेरी प्रेरणा।
ये भी पढ़ें- प्रदेश में इसी साल से शुरू होगा दो ग्रीन एक्सप्रेस-वे का काम