राष्ट्रीयव्यापार जगत

जियो ने समय से पहले चुकाए स्पेक्ट्रम के 30,791 करोड़ रुपए, कंपनी को हुई 1200 करोड़ की बचत

रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (आरजेआईएल) ने दूरसंचार विभाग को 30,791 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। जियो ने नीलामी में प्राप्त स्पेक्ट्रम की संपूर्ण देनदारियों को समय से पहले ही चुका दिया है।

585.3 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम का किया था अधिग्रहण

साल 2014, 2015, 2016 में जियो ने स्पेक्ट्रम हासिल किया था साथ ही 2021 में भारती एयरटेल लिमिटेड से भी जियो ने स्पेक्ट्रम खरीदा था। कंपनी ने इन सभी देनदारियों का भुगतान कर दिया है। कंपनी ने इन सभी देनदारियों का भुगतान कर दिया है। कंपनी ने इन नीलामियों और सौदों में 585.3 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम का अधिग्रहण किया था।

ये भी पढ़ें- Air India ने रद्द की कई फ्लाइट्स : अमेरिकी एयरपोर्ट्स पर आज से 5G की शुरुआत, इससे प्लेन का कम्युनिकेशन सिस्टम फेल होने का खतरा

समय से पहले किया भुगतान

दूरसंचार कंपनियों के लिए, दिसंबर 2021 में दूरसंचार विभाग ने एक पैकेज की घोषणा की थी। जिसमें भुगतान की शर्तों को लचीला किया गया था। जियो ने साल 2016 में प्राप्त स्पेक्ट्रम से संबंधित भुगतान की पहली किस्त अक्टूबर 2021 में ही चुका दी थी। साल 2014 और 2015 में नीलामी में प्राप्त स्पेक्ट्रम की संपूर्ण डेफर्ड देनदारियों के साथ-साथ ट्रेडिंग के माध्यम से प्राप्त स्पेक्ट्रम की देनदारियों को जियो ने जनवरी 2022 में समय पहले ही भुगतान कर दिया है।

ये भी पढ़ें- फिर बढ़े कोरोना केस : देश में पिछले 24 घंटों में 2.82 लाख नए केस दर्ज, कल की तुलना में 45 हजार मरीज अधिक; सक्रिय मामले 18 लाख के पार

ब्याज पर 1200 करोड़ बचाएगी कंपनी

ये देनदारियां वित्त वर्ष 2022-23 से 2034-2035 तक वार्षिक किश्तों में देय थीं और ब्याज दर 9.30% से 10% प्रति वर्ष के बीच थी। कंपनी का अनुमान है कि समय से पहले भुगतान करने से केवल ब्याज पर ही सालाना 1200 करोड़ रूपए की बचत होगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button