
बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा ने हाल ही में वोग मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है। रेखा ने यह फोटोशूट गोल्डन बनारसी साड़ी, गोल्डन गाउन में करवाया है। रेखा मांग में सिंदूर, हैवी ज्वेलरी, डार्क लिपस्टिक लगाए बेहद खूबसूरत लग रही हैं। रेखा कई तस्वीरों में उमराव जान का लुक दे रही है। वहीं, अन्य एक फोटो में रेखा महारानियों की तरह पोज दे रही हैं।