अन्यखेलभोपालमध्य प्रदेश

रीना गुर्जर ने कराते में जीता गोल्ड, सिल्वर मेडल

वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स में मप्र पुलिस की खिलाड़ी रीना गुर्जर को मिलीं दो सफलाताएं

भोपाल। मप्र के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ निवासी गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर रीना गुर्जर ने वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स के कराटे में गोल्ड और रजत पदक जीता है। बता दें कि कनाडा के विन्निपेग शहर में 28 जुलाई से 6 अगस्त तक आयोजित इस गेम्स में 85 देश से ज्यादा देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। रीना ने कराते स्पर्धा में फिलीपींस के खिलाड़ी को हराकर यह उपलब्धि हासिल की है। रीना गुर्जर पुलिस विभाग में मप्र में पदस्थापित हैं।

रीना गुर्जर ने बताया कि वर्तमान में खेल युवा कल्याण विभाग में संबंध है तथा कराटे की अकादमी में स्वयं अपना अभ्यास करती हैं और खिलाड़ियों को भी सिखाती हैं। रीना मप्र खेल युवा कल्याण विभाग की मार्शल आर्ट अकादमी में बोर्डिंग प्लेयर 2009 से 2012 तक रह चुकी हैं। उन्होंने नेशनल लेवल पर भी काई पदक प्राप्त किए हैं।

रीना ने बताया कि उनको पुलिस विभाग द्वार अपनी प्रैक्टिस के लिए काफी समय दिया जाता है। डीजीपी सुधीर सक्सेना का भी काफी सपोर्ट रहता है और खेल युवा कल्याण विभाग के डायरेक्टर रविशंकर गुप्ता का भी सपोर्ट मिलता है, जिसे वह अपना अभ्यास पूर्ण रूप से कर पाती हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button