इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO : शातिर चोरों ने 11 गोदामों पर एक साथ बोला धावा, लाखों के माल और नकदी के साथ DVR और CCTV कैमरे भी ले गए साथ

इंदौर। छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में शातिर चोरों द्वारा ट्रैक्टर पार्ट्स के 11 गोदामों को निशाना बनाया गया है। चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर के साथ-साथ नकदी और लाखों के माल पर भी हाथ साफ किया। बता दें कि पुलिस जब गोदाम पहुंची तो उन्हें जानकारी मिली कि इलाके की एक शराब दुकान में भी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। जहां चोर शराब की महंगी बोतलों को चोरी कर ले गए।

11 गोदामों पर चोरों का धावा

जांच अधिकारी शुभम पांडे ने बताया कि, छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात दो अलग-अलग जगह चोरों ने धावा बोला और दोनों ही जगह से वे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर चोरी कर ले गए। दोनों ही घटनाओं में चोरी करने वाला गिरोह एक ही लग रहा है, क्योंकि दोनों जगहों से जिस तरह से उन्होंने डीवीआर और कैमरों को काटा है वह एक जैसा ही लग रहा है। वहीं, आरोपी द्वारा सरवटे बस स्टैंड के पास बनी हुई एक शराब की दुकान से कई महंगी बोतलों को चोरी कर ले जाने की घटना सामने आई है। छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ऑटो पार्ट्स के 11 गोदामों में आरोपियों ने धावा बोला है। पुलिस द्वारा इलाके में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के आधार पर अब चोरों की तलाश की जा रही है।

ऑटो पार्ट्स व्यापारी रामचरण परिहार ने बताया कि वह सुबह अपने गोदाम पर पहुंचा था, जहां पर उसने सभी 11 गोदामों को एक साथ टूटे हुए देखा। जिसके बाद उसने पुलिस को जानकारी दी। वहीं, व्यापारी का कहना था कि गल्ले में रखे रुपयों के साथ-साथ आरोपियों ने कई ऑटो पार्ट्स भी चुरा लिए। लिस्ट मिलाने के बाद ही यह सामने आएगा कि चोरों द्वारा कौन-कौन से ऑटो पार्ट्स को चोरी कर ले जाया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- VIDEO : इंदौर में 3 दिनों से धरने पर बैठे नगर निगम के रिटायर कर्मचारी ने खाया सल्फास, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती

ये भी पढ़ें- VIDEO : REEL बनाने की हदें भूल रहे लोग, इंदौर में निगम के कचरा वाहन में बैठकर रील बनाने का वीडियो आया सामने; ड्राइवर ने रील बनाने वालों के खिलाफ थाने में दे दिया आवेदन

संबंधित खबरें...

Back to top button