ताजा खबरराष्ट्रीय

‘लश्कर-ए-तैयबा का CEO बोल रहा हूं…’ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को आया धमकी भरा कॉल, मुंबई पुलिस ने दर्ज किया केस

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को धमकी भरा कॉल आया है। यह कॉल RBI के कस्टमर केयर नंबर पर शनिवार सुबह करीब 10 बजे आया था। फोन करने वाले शख्स ने खुद को लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बताया। साथ ही यह कहते हुए फोन रख दिया कि, पीछे का रास्ता बंद कर दो। इलेक्ट्रिक कार खराब हो गई है। वहीं मुंबई पुलिस ने रमाबाई पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

इस घटना को गंभीरता से लेते हुए रिजर्व बैंक के सुरक्षा गार्ड द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार माता रमाबाई मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। हालांकि पुलिस को शक है किसी ने यह शरारती हरकत की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस की ओर से आरोपी की पहचान और उस तक पहुंचने के लिए तफ्तीश की जा रही है।

मुंबई के फर्म लॉ को भी मिली थी धमकी

इससे पहले गुरुवार (14 नवंबर) को मुंबई के JSA लॉ फर्म बेलर्ड पेयर और JSA ऑफिस कमला मिल लोअर पर्ल को बम की धमकी भरा एक ईमेल आया था। इस मेल में लिखा था कि, JFA फर्म के कार्यालय और बेलार्ड एस्टेट के ऑफिस में बम रखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत इस मामले की जांच शुरू कर दी थी।

लगातार सामने आ रहे हॉक्स कॉल के मामले

पिछले दो से तीन महीनों में स्कूल, होटल, एयरपोर्ट, मार्केट, ट्रेन, बस आदि पर बम की धमकियां लगातार बढ़ रही हैं। वहीं भारतीय एयरलाइंस को लगातार हॉक्स कॉल मिल रही थी। जिनमें से ज्यादातर कॉल ऐसे हैं, जिनके तार विदेशों से जुड़े हैं। इससे निपटने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) तहकीकात कर रही है। एनआईए साइबर विंग इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में लगी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन कॉल्स का मकसद सिर्फ धमकी देना नहीं है बल्कि आर्थिक तौर पर भारतीय विमानन सेक्टर को कमजोर करने की भी कोशिश करना है। जांच एजेंसियों का कहना है कि ऐसे कॉल करने का मकसद एयरपोर्ट जैसी भीड़भाड़ जगह पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा करना और नुकसान पहुंचाना है।

ये भी पढ़ें-बाबा सिद्दीकी मर्डर केस : पंजाब से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का मददगार गिरफ्तार, अब तक 24 की गिरफ्तारी

संबंधित खबरें...

Back to top button