
नई दिल्ली। पेटीएम की बैंकिंग शाखा पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक्शन का असर लगातार दिख रहा है। पेटीएम के शेयर में भी गिरावट जारी है। इसी बीच पेटीएम के फाउंडर एवं सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक को लेकर RBI के निर्णय की जानकारी अभी तक पेटीएम को नहीं भेजी गई है। हालांकि, उन्होंने कहा कि यह कंपनी के लिए ये एक बड़ी समस्या है। हम बैंक के साथ पार्टनरशिप में पूरा भरोसा रखते हैं। कुछ दिनों में ही इसे लेकर स्थिति स्पष्ट करेंगे।
सर्विसेज पर कोई असर नहीं पड़ेगा
वन 97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communication) और पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड अपने नोडल अकाउंट किसी अन्य बैंक में ट्रांसफर करने के लिए तैयार हैं। विजय शेखर कहा कि आरबीआई के इस एक्शन से मार्केटिंग बिजनेस सर्विसेज पर कोई असर नहीं पड़ेगा। दो साल पहले नए कस्टमर जोड़ने पर रोक लगाई गई थी। इसके चलते हमने अन्य बैंकों के साथ काम करना शुरू कर दिया था। हम पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर से अपनी निर्भरता लगातार कम करते जाएंगे। साथ ही आरबीआई के हर निर्देश का पूरा पालन करेंगे।
फास्टटैग जैसी सुविधाएं मिलती रहेंगी
कंपनी के प्रेसीडेंट भावेश गुप्ता ने कहा कि हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि RBI के फैसले का कम से कम असर मर्चेंट्स पर पड़े। पेटीएम एप पर दूसरे बैंकों द्वारा दी जा रही फास्टटैग जैसी सुविधाएं मिलती रहेंगी। हम अपने सभी पार्टनर्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इक्विटी और इंश्योरेंस पर इस फैसले का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ऑल इन वन क्यूआर कोड में बड़े बदलाव करने पड़ेंगे। हम अन्य बैंकों के साथ वार्ता में हैं और जल्द ही हर सवाल के जवाब के साथ आपके सामने हाजिर होंगे।
Updates from our conference call on RBI directives for Paytm Payments Bank, an associate of Paytm
— Paytm (@Paytm) February 1, 2024
पेटीएम के शेयर में 20 प्रतिशत की गिरावट
पेटीएम के शेयर में गुरुवार को 20 प्रतिशत तक की गिरावट आई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का बुधवार को निर्देश दिया था। इसके बाद कंपनी के शेयर में गिरावट आई।
बीएसई पर शेयर 20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 608.80 रुपये पर पहुंच गए। एनएसई पर 19.99 प्रतिशत गिरकर 609 रुपये पर रहे। कंपनी का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) भी शुरुआती कारोबार में 9,646.31 करोड़ रुपए घटकर 38,663.69 करोड़ रुपए हो गया।
पेटीएम की सर्विसेज पर RBI ने लगाई रोक
आरबीआई ने आदेश में कहा था कि कि पेटीएम का संचालन करने वाली कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड और पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज के ‘नोडल खातों’ को 29 फरवरी से पहले जल्द-से-जल्द जल्द समाप्त किया जाना चाहिए। वन 97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है, लेकिन वह इसे अपनी सहयोगी के रूप में वर्गीकृत करता है, न कि अनुषंगी कंपनी के रूप में। आरबीआई के आदेश से कंपनी के वार्षिक परिचालन लाभ पर 300-500 करोड़ रुपए का असर पड़ने की आशंका है।