
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। मारे गए ये आतंकी लश्कर- ए-तैयबा और टीआरएफ के सदस्य थे। जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चल रहा अभियान तेजी से जारी है। हाल ही में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद अब तक 439 आतंकवादी ढेर किए जा चुके हैं।
एक आतंकी की हुई पहचान
आईजीपी कश्मीर के मुताबिक, मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान इखलाक हाजम के तौर पर हुई है। वह हसनपोरा अनंतनाग में कॉन्स्टेबल अली मोहम्मद की हत्या में शामिल था। मारे गए आतंकियों के पास से 2 पिस्तौल सहित दूसरी आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद हुई हैं। इस मुहिम को श्रीनगर पुलिस ने अंजाम दिया है।
शोपियां में एक आतंकी ढेर
इससे पहले शोपियां जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। जानकारी के मुताबिक नौपोरा इलाके के नदीगाम गांव की घेराबंदी कर सुरक्षाबलों ने वहां तलाशी अभियान चलाया। उसी दौरान शुरू हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी मारा गया था। आतंकी की पहचान उमर इश्फाक मलिक उर्फ मूसा के तौर पर की गई थी।
ये भी पढ़ें- Basant Panchami 2022 : बसंत पंचमी पर क्यों पहने जाते हैं पीले रंग के वस्त्र, जानें इसका महत्व
एक आतंकी गिरफ्तार
बीते 3 फरवरी को ही उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में पुलिस और सेना ने लश्कर के एक आतंकी को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी बांदीपोरा के चंदरगीर हाजिन इलाके से की गई। आतंकी के कब्जे से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए थे। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ के दौरान उसने अपनी पहचान शब्बीर अहमद डार के रूप में बताई।