
गुरुग्राम। बॉलीवुड के फेमस सिंगर और रैपर बादशाह को ट्रैफिक रूल्स फॉलो नहीं करना गुरुग्राम महंगा पड़ गया। सिंगर गुरुग्राम में अपने कॉन्सर्ट के लिए पहुंच रहे थे। जल्दी मॉल पहुंचने के चक्कर में बादशाह ने रॉन्ग साइड सड़क ले लिया। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने उनका चालान काटते हुए मोटी रकम वसूल की।
ट्रैफिक रूल्स नहीं किए फॉलो
यह मामला 15 दिसंबर का है जब रैपर बादशाह पंजाबी सिंगर करण औजला के साथ एक कॉन्सर्ट में प्रस्तुति देने के लिए गुरुग्राम के सोहना रोड स्थित एरिया मॉल पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया। इसी बीच बादशाह के काफिले में शामिल महिंद्रा थार और एक अन्य एसयूवी रॉन्ग साइड पर चलने लगी।
इस घटना का वीडियो वहां मौजूद कुछ लोगों ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही गुरुग्राम यातायात पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और वाहन मालिक व चालक पर चालान जारी किया।
15 हजार का किया फाइन
पुलिस जांच में पता चला कि जिस महिंद्रा थार में रैपर बादशाह मौजूद थे, वह वाहन पानीपत निवासी दीपेंद्र मलिक के नाम पर पंजीकृत है। सोमवार को यातायात पुलिस ने रैपर बादशाह पर 15,000 रुपए का चालान जारी किया।
यातायात निरीक्षक देवेंद्र कुमार ने कहा, “गलत साइड पर वाहन चलाने, तेज आवाज में सॉन्ग बजाने और लापरवाही से वाहन चलाने के मामले में चालान काटा गया है। ट्रैफिक नियमों का पालन हर किसी के लिए जरूरी है।”
कई सिलेब्रिटीज को देना पड़ा जुर्माना
बता दें कि बादशाह अकेले ऐसे सेलेब्रिटी नहीं हैं, जिन्हें इस तरह की गलती के लिए फाइन भरना पड़ा है। कुछ समय पहले, ‘भूल भुलैया 3’ स्टार कार्तिक आर्यन मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी लैम्बॉर्गिनी उरुस को नो-पार्किंग जोन में खड़ा कर दिया था। इसके बाद उनकी गाड़ी का चालान काटा गया। वरुण धवन भी अपने फैन्स के रिक्वेस्ट पर सेल्फी लेने के लिए गाड़ी से झुककर खड़े हो गए थे। इस पर उनका ई-चालान काटा गया। इसी तरह सारा अली खान एक बार दिल्ली में शूटिंग कर रही थीं, जब दिल्ली पुलिस ने उनका चालान जारी किया। इसके अलावा भी इस लिस्ट में कई सितारों के नाम शामिल है, जिनको ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना भाड़ी पड़ा।