खबरें ज़रा हटकेताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

अनोखा मामला..! कातिल भालू ने किया हाथी पर हमला, महावत और फॉरेस्ट गार्ड घायल, घंटों मशक्कत के बाद आया काबू में

उमरिया – बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक खूंखार भालू ने वन विभाग को खासा परेशान किया। रिजर्व की गुरवाही बीट में शुक्रवार को इसे काबू करने पहुंचे वन अमले के हाथी पर ही इस खूंखार भालू ने हमला बोल दिया। भालू के अचानक हमले से गणेश नाम का हाथी विचलित हो गया और तेजी से जंगल की तरफ भागा। इस दौरान हाथी पर सवार महावत राजेंद्र यादव और वन रक्षक नरेंद्र प्रजापति नीचे गिर गए और घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए फिलहाल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इस दौरान पास ही मौजूद रहे वन विभाग के अमले ने भालू को ट्रेंकुलाइज किया, जिसके बाद इसे पकड़ लिया गया। अब पार्क के चिकित्सा अधिकारी भालू के इस बदले हुए व्यवहार की जांच कर रहे हैं।

एक महिला की ली जान, 5 को किया घायल

गुरवाही रेंज के रेंजर मुकेश अहिरवार के मुताबिक गुरुवार को इसी भालू ने एक महिला सहित छह लोगों पर हमला बोल दिया था। इस हादसे में महिला की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए थे। इसी खूंखार भालू का रेस्क्यू करने के लिए पार्क की टीम शुक्रवार को जंगल गई थी। यहां झाड़ियों में छिपे भालू ने पार्क के हाथी गणेश पर हमला कर दिया, जिससे हाथी जंगल में लगभग ढाई किलोमीटर तक भागता रहा। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।

वीडियो देखने के लिए नीचे दी लिंक क्लिक करें –

https://x.com/psamachar1/status/1735655874230653063?s=20

इस भालू के बदले बिहेवियर पर होगी रिसर्च

मानपुर बफर की गुरवाही बीट के कक्ष क्रमांक पीएफ 341 में आधे दर्जन से अधिक लोगों को घायल करने वाले और एक महिला को मौत के घाट उतारने वाले भालू को कड़ी मशक्कत के बाद काबू कर लिया गया। इस दौरान भालू भी आंशिक रूप से घायल हो गया है। इस भालू को पकड़कर पार्क में जानवरों के लिए बने मेडिकल सेंटर में ले जाया गया है, जहां इसका उपचार होगा। रेस्क्यू के बाद पार्क के वन्य प्राणी चिकित्सक इस भालू के बदले हुए बर्ताव पर शोध करेंगे। इस रिसर्च के दौरान ये पता लगाया जाएगा कि भालू रैबीज जैसे किसी गंभीर रोग से पीड़ित तो नहीं। फिलहाल भालू को सुरक्षित स्थल पर रखकर प्रॉपर मॉनिटरिंग की जाएगी।

ये भी पढ़ें – उमरिया : भालू ने 6 लोगों पर बोला हमला, एक महिला की मौत; दो गंभीर जबलपुर और 3 शहडोल रेफर

संबंधित खबरें...

Back to top button