राष्ट्रीय

उत्तराखंड चुनाव 2022 की तैयारी: गृह मंत्री अमित शाह 30 को देहरादून में करेंगे जनसभा

विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 अक्टूबर को देहरादून में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जनसभा बन्नू स्कूल में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी भाजपा कार्यालय में बैठक के दौरान दी गई। बताया जा रहा है कि देहरादून से गृह मंत्री अमित शाह 2022 के विधानसभा चुनाव का आगाज करेंगे। जनसभा से पहले वह सहकारिता विभाग की घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ कर सकते हैं। इस दौरान वह प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी बैठक ले सकते हैं।

कार्यक्रम को लेकर पार्टी ने किया मंथन

मंगलवार को भी भाजपा कार्यालय में अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर मंथन किया गया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार शामिल थे।

ये भी पढे:  कश्मीर में अमित शाह की हाई लेवल मीटिंग, आतंकवाद और कट्टरता पर सुरक्षा एजेंसियों से जवाब मांगा

आपदा प्रभावित इलाकों का किया था हवाई दौरा

गृहमंत्री शाह 21 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर आए थे। उन्होंने आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया था। उन्होंने कहा था कि आपदा राहत एवं बचाव अभियान में 3500 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया। 16000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। इस दौरान पांच हजार से ज्यादा जवान लोगों की मदद में लगे थे।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button