
उज्जैन। सावन के तीसरे सोमवार बाबा महाकाल की सवारी निकाली गई। राजाधिराज महाकाल चांदी की पालकी में विराजित होकर प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले। इस दौरान दर्शन करने के लिए लाखों लोग उमड़े। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार सहित महाकाल की सवारी में शामिल हुए।
राजसी ठाठ-बाट के साथ निकली महाकाल की सवारी
सावन माह में भूत भावन बाबा महाकाल की सवारी निकाले जाने की परंपरा अनादि काल से चली आ रही है। इसी परंपरा के चलते आज सावन के तीसरे सोमवार को भगवान महाकाल की सवारी निकाली गई। दोपहर 4 बजे मंदिर के सभा मंडप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पत्नी साधना सिंह ने बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना कर पालकी को कांधा देकर महाकाल को नगर भ्रमण के लिए रवाना किया। इस दौरान मंदिर के मुख्य द्वार पर पुलिस टुकड़ी द्वारा महाकाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद राजाधिराज चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में सवार होकर राजसी ठाठ-बाट के साथ प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले। वहीं, हाथी पर मन महेश और गरुड़ रथ पर शिव तांडव स्वरूप में सवार होकर निकले तो श्रद्धालुओं ने अपने राजा के स्वागत में पलक-पावड़े बिछा दिए।
सवारी के रामघाट पहुंचने पर बाबा महाकाल का शिप्रा के पवित्र जल से अभिषेक कर पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात सवारी अपने परंपरागत मार्ग गणगौर दरवाजा ढाबा रोड गोपाल मंदिर और पटनी बाजार होते हुए पुनः महाकाल मंदिर पहुंची। इस दौरान सीएम शिवराज पत्नी साधना सिंह, पुत्र कार्तिकेय और कुणाल के साथ सवारी में शामिल होकर सवारी मार्ग पर पैदल चले। सवारी में घुड़सवार पुलिस दल, पुलिस टुकड़ी और पुलिस बैंड के अलावा भजन मंडलियां शामिल हुईं। सवारी मार्ग के दोनों ओर हजारों श्रद्धालु बाबा महाकाल की एक झलक पाने के लिए जमा हुए थे।
https://twitter.com/psamachar1/status/1683459998070759426?t=pA-cOa_YvJmbro4gq-ZnKQ&s=08
बाबा महाकाल के दरबार में सीएम शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज परिवार सहित उज्जैन आए और बाबा महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने गर्भ ग्रह में जाकर भगवान महाकाल का पंचामृत से अभिषेक किया। इस दौरान पत्नी साधना सिंह, पुत्र कार्तिकेय और कुणाल भी मौजूद रहे।
दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश में खुशहाली बनी रहे और सभी प्रदेशवासी खुश रहे ऐसी कामना बाबा महाकाल से की है।
बाबा #महाकाल के दरबार में मुख्यमंत्री #शिवराज_सिंह_चौहान, प्रदेश में खुशहाली बनी रहे और सभी प्रदेशवासी खुश रहे ऐसी कामना बाबा महाकाल से की।@CMMadhyaPradesh @ChouhanShivraj #BabaMahakal #Ujjain #महाकालेश्वर #महाकालसवारी #Mahakal #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/X7RuHilAdT
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 24, 2023
श्रावण मास 2023 कब शुरू हुआ ?
पंचांग के अनुसार, इस साल सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा। इस साल श्रावण मास 59 दिनों का होगा। वहीं सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को पड़ेगा। पंचांग के अनुसार, 19 साल बाद ऐसा संयोग बना है कि सावन सोमवार के 8 व्रत रखे जाएंगे। इसका कारण है सावन माह में लगने वाला अधिक मास। श्रावण मास में सावन सोमवार के 4 और सावन अधिक मास के 4 सोमवार व्रत होंगे। सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई और आखिरी सोमवार 28 अगस्त को पड़ेगा। इस बार सावन 59 दिनों का रहेगा।
सावन सोमवार की तिथियां
- 10 जुलाई : सावन का पहला सोमवार
- 17 जुलाई : सावन का दूसरा सोमवार
- 24 जुलाई : सावन का तीसरा सोमवार
- 31 जुलाई : सावन का चौथा सोमवार
- 07 अगस्त : सावन का पांचवा सोमवार
- 14 अगस्त : सावन का छठा सोमवार
- 21 अगस्त : सावन का सातवां सोमवार
- 28 अगस्त : सावन का आठवां सोमवार