टेक और ऑटोमोबाइल्सराष्ट्रीय

भारत ने 22 YouTube चैनलों को बैन किया, 4 पाकिस्तान के भी शामिल

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मंगलवार को यू-ट्यूब चैनलों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने के लिए 22 यू-ट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया है। इसमें 4 पाकिस्तान के चैनल भी शामिल। इसके साथ ही 3 ट्विटर अकाउंट, 1 फेसबुक अकाउंट और 1 न्यूज वेबसाइट भी ब्लॉक कर दी गई है।

किन चैनल्स को ब्लॉक किया

एआरपी न्यूज, एओपी न्यूज, एलडीसी न्यूज, सरकारी बाबू, एसएस जोन हिंदी, स्मार्ट न्यूज, न्यूज 23 हिंदी, ऑनलाइन खबर, डीपी न्यूज, पीकेबी न्यूज, किसान तक, बोराना न्यूज, सरकारी न्यूज अपडेट, भारत मौसम, आरजे जोन 6, परीक्षा रिपोर्ट, डिजी गुरुकुल और दिनभर की खबरें

पाकिस्तानी चैनल्स

दुनिया मेरी आगे, गुलाम नबी मदनी, हकीकत टीवी और हकीकत टीवी 2.0

वेबसाइट

दुनिया मेरी आगे

सोशल मीडिया अकाउंट

फेसबुक – दुनिया मेरी आगे

ट्विटर – दुनिया मेरी आगे, गुलाम नबी मदनी और हकीकत टीवी

पाकिस्तान से जुड़े हैं तार

मंत्रालय ने बताया है कि बहुत से यू-ट्यूब चैनलों ने भारतीय सेना, जम्मू एवं कश्मीर आदि के बारे में फेक न्यूज पोस्ट किए हैं। कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भारत विरोधी सूचनाएं प्रसारित की गई। बताया जा रहा है कि भारत के जिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल भारत के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाने के लिए किया गया, उनके तार पाकिस्तान से जुड़े हैं।

जनवरी में भी ब्लॉक किए थे चैनल

इससे पहले जनवरी में मंत्रालय ने 35 यू-ट्यूब चैनलों और दो वेबसाइटों को ब्लॉक करने का आदेश दिया था। इसके साथ ही 2 ट्विटर अकाउंट, 2 इंस्टाग्राम अकाउंट, 2 वेबसाइट और एक फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए गए थे। बता दें कि ये सारे अकाउंट्स पाकिस्तान से संचालित होते थे और झूठे भारत विरोधी समाचार और अन्य सामग्री फैलाते थे।

ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल से आज फिर राहत नहीं, 15 दिन में 13वीं बार बढ़े दाम; जानें कितना हुआ रेट

संबंधित खबरें...

Back to top button