
एंटरटेनमेंट डेस्क। रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल (Animal) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इसी बीच रणबीर ने ऐसी अनाउंसमेंट की है जो उनके फैंस को निराश के साथ खुश भी कर रही हैं। रणबीर कपूर फिल्म एनिमल के बाद एक्टिंग से ब्रेक ले रहे हैं। वे एनिमल के बाद किसी भी फिल्म के लिए कमिटमेंट नहीं करेंगे। इसके पाछे की वजह उनकी प्यारी सी बेटी राहा है। इसकी जानकारी खुद एक्टर ने दी है।
फिल्मों से लेंगे 6 महीने का ब्रेक
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने हाल ही में जूम पर अपने फैंस के साथ बातचीत दौरान उन्हें हैरान कर दिया। इस दौरान एक्टर ने बताया कि वह अपनी बेटी ‘राहा’ के साथ क्वालिटी टाइम बिताने चाहते हैं। इसलिए वे एक्टिंग से ब्रेक ले रहे हैं और वे खुद को एक्टिंग से 6 महीने तक दूर रखेंगे। रणबीर अब पैटरनिटी लीव चाहते हैं, क्योंकि राहा अब बहुत एक्सप्रेशिव हो गई हैं। वो पा और मां जैसे शब्द भी बोलने की कोशिश कर रही है। उसके आसपास रहने का यह सबसे खूबसूरत समय है और मैं इसे हमेशा याद रहूंगा।
रणबीर बोले- राहा के साथ बिताना है क्वालिटी टाइम
अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बात करते हुए एक्टर ने बताया कि वे 5-6 महीने घर पर ही रहेंगे। इसकी वजह बताते हुए रणबीर आगे बोलते हैं, इस वक्त मेरा पूरा फोकस सिर्फ राहा पर है। जब राहा का जन्म हुआ था, तब मेरा शूटिंग शेड्यूल काफी टाइट था। इसी कारण में राहा के साथ अच्छे पल नहीं बिता पाया। मैं फिल्मों से ब्रेक लेकर अपनी बेटी के साथ वक्त बिताना चाहता हूं।
राहा मां-पा बोलने की कोशिश करती है
आलिया-रणबीर की बेटी राहा कुछ समय बाद एक साल की हो जाएगी। राहा बोलने का प्रयास करने लगी है। इस फेज को बहुत खूबसूरत बताते हुए रणबीर बोलते हैं कि राहा इन दिनों मां और पा बोलने की कोशिश कर रही है। रणबीर ने आगे बताया- राहा घुटनों के बल चलने लगी है। साथ ही चीजें पहचानने भी लगी है। वह अपने आस-पास के लोगों को बहुत प्यार करती हैं।
आलिया के टाइट शेड्यूल की वजह से लिया फैसला
पत्नी आलिया के टाइट शेड्यूल को लेकर रणबीर ने आगे बताया कि राहा की मां आने वाले दिनों में अपकमिंग फिल्म जिगरा की शूटिंग में बिजी रहेंगी। इसी वजह को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया गया है। इस दौरान वो राहा का ख्याल रखेंगे।
राहा के पहले बर्थडे सेलिब्रेशन की दी जानकारी
आपको बता दें कि राहा का जन्म 6 नवंबर 2022 को हुआ था। राहा के जन्मदिन को कुछ ही दिन बाकी हैं। अपनी बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन के बारे में रणबीर आगे बताते हैं कि जल्द ही राहा का पहला बर्थडे आने वाला है, जिसका एक छोटा सेलिब्रेशन वे अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ करेंगे।
आलिया लिखती हैं राहा के लिए रोज मेल
कुछ समय पहले रणबीर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि आलिया राहा के लिए रोज एक मेल लिखती हैं। जिसे राहा उस मेल को फ्यूचर में पढ़ सकें। एक्टर का कहना है कि वे भी मेल लिखने की प्रोसेस चालू करने वाले हैं।
(इनपुट – सोनाली राय)
ये भी पढ़ें-Hua Main Song Out: Animal का पहला गाना ‘हुआ मैं’ रिलीज, एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आए रणबीर-रश्मिका
ये भी पढ़ें- ‘ANIMAL’ के पोस्टर में सामने आया रणबीर कपूर का गैंगस्टर लुक, इस खास दिन रिलीज होगा टीजर