एंटरटेनमेंट डेस्क। रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘ANIMAL’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि पहले यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज की जानी थी, मेकर्स ने अब इसकी रिलीज डेट बढ़ा दी है। साथ ही फिल्म एनिमल का नया पोस्टर सामने आया है, जिसमें रणबीर गैंगस्टर लुक में दिखाई दे रहे हैं। वहीं, फिल्म का टीजर रणबीर के बर्थडे यानी कि 28 सितंबर को रिलीज होगा।
रणबीर का गैंग्सटर लुक
पोस्टर में रणबीर आंखों में गोगल, लंबे बड़े बाल, मुंह में जलती हुई सिगरेट और हाथ में लाइटर रखे हुए नजर आ रहे हैं। फैंस को उनका यह लुक बेहद पसंद आ रहा है।
कब रिलीज होगी फिल्म
फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर रिलीज कर यह जानकारी दी।
लीड रोल में नजर आएंगे यह दिग्गज
संदीप रेड्डी वंगा के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल, शक्ति कपूर और साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना लीड रोल में दिखाई देंगी। फिल्म को 8 म्यूजिकल गानों से सजाया गया है।
5 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
फिल्म एनिमल की कहानी को लेकर कहा जा रहा है कि यह एक गैंगस्टर फैमिली पर बेस्ड है। यह फिल्म पांच भाषाओं- हिन्दी, तेलुगू तमिल, कन्नड और मलयालम में रिलीज होगी।
(इनपुट – विवेक राठौर)
ये भी पढ़ें- Parineeti-Raghav Wedding : 24 सितंबर को उदयपुर में बजेगी शहनाई, शादी का कार्ड हुआ वायरल; जानें वेन्यू की पूरी डिटेल