पीपुल्स ब्यूरो . भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को भोपाल के मिंटो हॉल से जन-कल्याण और सुराज अभियान में प्रदेश के 24 नगरों में 1056 करोड़ रुपए की लागत से किए गए 69 विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण किया। उन्होंने 15वें वित्त आयोग की 299.40 करोड़ की राशि का सिंगल क्लिक से 402 नगरीय निकायों को वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहरों में उद्योग स्थापित हों। इसके साथ ही हाथठेला वालों के लिए भी उचित व्यवस्था हो। शहरों की प्लानिंग में छोटे-छोटे व्यवसाय करने वालों, ठेले वालों के लिए स्थान निर्धारित किया जाना आवश्यक है।
कार्यक्रम के दौरान सीएम ने उज्जैन के महाराजवाड़ा नंबर दो हायर सेकंडरी स्कूल की प्रभारी प्रचार्य ऊषा डोर ने स्कूल की खासियत बताई तो सीएम ने कहा- जिस तरह से आप खूबियां बता रहीं हैं, उससे लगता है मैं भी पढ़ने आ जाऊं। इंदौर की मीना ने पीएम आवास के तहत राशि मिलने पर सीएम को दालबाटी खिलाने के लिए निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा याद रखना मैं भोजन करने आऊंगा। इंदौर की गायत्री ने कहा कि आवास के लिए बैंक से कर्ज मिला। मेरा 20 साल का सपना पूरा हो गया।
माफिया के कब्जे से छुड़ाई जमीन पर बनेंगे गरीबों के घर
- मुख्यमंत्री ने कहा – माफिया से मुक्त कराई गई जमीनों पर गरीबों के मकान बनाए जाएंगे।
- झुग्गीमुक्त शहरों के लिए हरंसभव प्रयास किया जाएगा।
- सीवेज या जलापूर्ति कार्य से खुदी सड़कों को तत्काल सुधारा जाए।
- जिन शहरों में सीवेज या जलापूर्ति के कार्य के संबंध में सड़कों की खुदाई हो, वहां सड़कों को सुधारें।
- ऑनलाइन भवन अनुज्ञा में लगने वाली समय-सीमा को 30 दिन से घटाकर 15 दिन किया।
- मूलभूत सुविधाएं नहीं देने वाले बिल्डरों पर कठोर कार्रवाई होगी।
- वर्तमान में बन रही कॉलोनियों तथा भविष्य में बनने वाली कॉलोनियों में जो बिल्डर मूलभूत सुविधाएँ नहीं देगा, उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।