ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशलाइफस्टाइल

रक्षंदा बनी मिस नूतन, फर्स्ट रनर अप रहीं अंबिका, सेकंड रनर अप अंकिता

नूतन कॉलेज में नूतन नंदिनी - 2024 प्रतियोगिता का आयोजन

आओ हुजूर तुमको सितारों में ले चलूं…, फैशन का है ये जलवा…, जैसे हाई म्यूजिक बीट्स पर रैंप पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरती छात्राएं, तो वहीं दर्शक दीर्घा में बैठी हजारों की संख्या में छात्राओं का जमावड़ा, यह नजारा देखने को मिला शुक्रवार शाम नूतन कॉलेज के वार्षिकोत्सव अलंकृता 2023-24 के दौरान आयोजित नूतन नंदिनी-24 प्रतियोगिता में। जिसमें 22 लड़कियों में से रक्षंदा खान को मिस नूतन नंदिनी का ताज मिला, वहीं फर्स्ट रनर अप रहीं अंबिका सिंह और सेकंड रनर अप का ताज अंकिता मीना ने पहना।

इसके साथ ही प्रतियोगिता में पांच अलग-अलग केटेगरी में अन्य छात्राओं को भी खिताब वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विक्रमादित्य ग्रुप की निर्देशक दीपिका नारोलिया और विशिष्ट अतिथि के रूप में कॉलेज की जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ. भारती कुंभारे सातनकर मौजूद रहीं। समारोह के दौरान मिसेज इंडिया इंटरनेशनल मिसेज रीनू यादव, आरएस राठौड़ और ऋतु जैन निर्णयक रहीं। कार्यक्रम में नृत्य-नाटिका की छात्राओं ने प्रस्तुति दी।

नूतन नंदिनी बनने के लिए तीन राउंड किए पार

इस प्रतियोगिता के लिए तैयारियां 12 फरवरी से शुरू हो गई थीं, जिसमें समाजिक सहभागिता, योग और ध्यान के आधार पर कॉलेज की 22 लड़कियों का चयन किया गया था। प्रथम राउंड में टॉप 10 छात्राओं का चयन किया गया, जिन्होंने अपने भीतर छिपी प्रतिभा का समारोह के दौरान परिचय दिया। इस आधार पर टॉप 5 का चयन द्वितीय राउंड में किया गया। इसके बाद फाइनल और अंतिम राउंड में जजेस द्वारा पूछे गए सवालों के बेबाक जवाब और कॉन्फिडेंस का परिचय देकर रक्षंदा खान को मिस नूतन नंदिनी का खिताब मिला।

छात्राओं ने दी डांस की जोरदार परफॉर्मेंस

नूतन कॉलेज के वार्षिकोत्सव के समापन अवसर पर एक तरफ जहां मिस नूतन को लेकर छात्राओं में उत्साह था, वहीं इस प्रतियोगिता के बीच-बीच में डांस परफॉर्मेंस देने आने वाली छात्राओं ने सभी दर्शक और निर्णायकों का भरपूर मनोरंजन किया। छात्राओं के ग्रुप ने फिल्मी गीत पर जोरदार डांस परफॉर्मेंस दी।

रामायण पर नृत्य-नाटिका की छात्राओं ने दी प्रस्तुति

कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की छात्राओं ने रामायण पर आधारित नृत्य-नाटिका का प्रस्तुति दी। इस मौके पर छात्राओं ने श्रीराम के वनवास के प्रसंग को मंचित किया।

संबंधित खबरें...

Back to top button