
मप्र में लोकायुक्त की रिश्वतखोरी पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच रतलाम जिले के आलोट में शुक्रवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के मैनेजर एमएल चौहान को लोकायुक्त पुलिस ने किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) लोन स्वीकृत करने के नाम पर 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
15 हजार की रिश्वत की मांग थी घूस
जानकारी के मुताबिक, किसान बालू सिंह पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम भीम से किसान क्रेडिट कार्ड लोन की राशि स्वीकृति करने के लिए बैंक के मैनेजर एमएल चौहान ने 15 हजार की रिश्वत की मांग की थी। किसान का लोन पास भी कर दिया था, लेकिन बैंक से राशि निकालने पर बैंक मैनेजर चौहान द्वारा उससे रिश्वत की मांग की गई। इसकी शिकायत उसने लोकायुक्त पुलिस एसपी उज्जैन को की थी।
ये भी पढ़ें: इंदौर में CBI का छापा : कृषिधन कंपनी ने बैंक से की 33 करोड़ की धोखाधड़ी
लोकायुक्त टीम रंगे हाथ पकड़ा
शिकायत पर उज्जैन लोकायुक्त के निरीक्षक राजेंद्र वर्मा व बलवीर सिंह यादव टीम के साथ बैंक की घेराबंदी की गई। योजनाबद्ध तरीके से किसान बालू सिंह ने बैंक मैनेजर एमएल चौहान को घूस की राशि दी, तभी चौहान को 10 हजार की रिश्वत लेते हैं रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त ने बैंक मैनेजर चौहान के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। टीम द्वारा बैंक मैनेजर से पूछताछ कर कागजी कार्रवाई की जा रही है।