
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं। सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दामों में 200 रुपए की कटौती की है। हालांकि इस कटौती का फायदा सिर्फ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना वालों को मिलेगा। सरकार के इस ऐलान के बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब बाजार से 400 रुपए कम दाम पर रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा।
अगस्त महीने की पहली तारीख को राजधानी दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपए थी। वहीं, मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर का दाम 1102.50 रुपए, कोलकाता में 1129 रुपए और चेन्नई में 1118.50 रुपए था।
2016 में शुरू हुई थी योजना
उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी एक साल में कुल 12 रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। उज्जवला योजना के तहत अब तक देश में 9.5 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन दिए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को हुई थी। इसके तहत सरकार गरीबी रेखा (BPL) से नीचे के परिवारों को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन देती है।
आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…
झारखंड में तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रहे लोगों को रौंदा, 3 की मौत
मेदिनीनगर। झारखंड के पलामू में बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार ने 17 लोगों को रौंद दिया। हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई और 14 घायल हैं। घटना 28 अगस्त की रात की है. पलामू जिले के चैनपुर थाना अंतर्गत बरांव गांव में सावन की अंतिम सोमवारी के मौके पर मंदिर के पास मजहबी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह घटना सोमवार मध्यरात्रि को राजधानी रांची से करीब 175 किलोमीटर दूर चैनपुर पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले बरांव गांव में हुई। पीड़ित लोग सावन माह के आखिरी सोमवार के अवसर पर गांव में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद अपने घर लौट रहे थे। घटना के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। मृतकों की पहचान उदल चौरसिया (34), रोहित चौरसिया (45) और मधु मेहता (30) के रूप में की गई है।
मैक्सिको के ओक्साका में महसूस किए गए भूकंप के झटके
मैक्सिको के ओक्साका में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है। जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने बताया कि, भूकंप सोमवार देर रात आया। भूकंप के झटके ग्रीनविच मिड समय के अनुसार 22:31 मिनट पर महसूस किए गए। इसका केंद्र 16.56 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 96.42 डिग्री पश्चिम देशांतर पर सतह से 10 किमी की गहराई पर स्थित था। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।