
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को ऑकलैंड में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार सुबह 7 बजे शुरू होगा। इससे पहले भारतीय टीम ने मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम किया था।
टीम इंडिया के पास नंबर-2 पर जाने का मौका
भारत इस समय टी-20 क्रिकेट में दुनिया की नंबर-1 टीम है, तो टेस्ट में दूसरे स्थान पर। वहीं वनडे क्रिकेट में भारत तीसरे नंबर पर है। इस सीरीज के दौरान भारत के पास वनडे रैंकिंग में दुनिया की नंबर-2 टीम बनने का मौका है। अभी इंग्लैंड 119 पॉइंट्स के साथ पहले और न्यूजीलैंड 114 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि भारत के 112 अंक हैं।
लगातार छठी सीरीज जीतने का मौका
भारतीय टीम के पास लगातार 6 वनडे सीरीज जीतने का मौका है। जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज गंवाने के बाद से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो और इंग्लैंड, जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1-1 वनडे सीरीज जीती हैं।
इससे पहले भारत ने 2008-09 और 2017-18 में लगातार 6 द्विपक्षीय सीरीज पर कब्जा किया था। भारत कभी लगातार 6 से ज्यादा द्विपक्षीय सीरीज नहीं जीत पाया है।
जानिए पूरा शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)
- पहला वनडे: 25 नवंबर 2022, सुबह 7 बजे (ऑकलैंड)
- दूसरा वनडे: 27 नवंबर 2022, सुबह 7 बजे (हैमिल्टन)
- तीसरा वनडे: 30 नवंबर 2022, सुबह 7 बजे (क्राइस्टचर्च)
दोनों टीमों के बीच अंतिम 5 मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए अंतिम 5 वनडे मैच की बात करें, तो टीम इंडिया एक में भी जीत हासिल नहीं कर सकी है। कीवी टीम ने 4 मैच में जीत हासिल की है, जबकि एक मैच का रिजल्ट नहीं आया। इसमें 2019 वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल भी शामिल है।
दोनों टीमों का रिकॉर्ड
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 110 वनडे खेले गए हैं। इनमें से भारतीय टीम ने 55 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं न्यूजीलैंड ने 49 मैच अपने नाम किए। एक मैच टाई रहा, जबकि 5 का रिजल्ट नहीं आया।
पाक का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
इस सीरीज में अगर टीम इंडिया एक भी मुकाबला जीत लेती है को वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में पाकिस्तान से आगे निकल जाएगी। वहीं, अगर भारतीय टीम सीरीज में दो मुकाबले जीत लेती है तो वह न्यूजीलैंड को न्यूजीलैंड में सबसे ज्यादा बार हराने के मामले में पाकिस्तान को पीछे छोड़ तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी।