
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर लगातार भाजपा सांसदों द्वारा गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। इस बीच, नागालैंड की भाजपा सदस्य फान्गनॉन कोन्याक् ने आरोप लगाया कि वह जब संसद के मुख्य द्वार के पास सांसदों के साथ प्रदर्शन कर रही थीं, तभी लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी उनके काफी करीब आ गए और उन पर चिल्लाने लगे। इसे लेकर उन्होंने राहुल के खिलाफ सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र भी लिखा।
राहुल गांधी के खिलाफ अभद्रता का आरोप
फान्गनॉन ने सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने उनके साथ अनुचित व्यवहार किया और उनके सम्मान को ठेस पहुंचाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता उनके पास आए और फिर चिल्लाने लगे, जो उन्हें बिलकुल पसंद नहीं आया। उन्होंने यह भी कहा कि आज जो हुआ वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और ऐसा नहीं होना चाहिए था।
महिला के खिलाफ बल प्रयोग करने का आरोप
राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने संसद परिसर में भाजपा सांसदों के साथ राहुल गांधी के व्यवहार की आलोचना की। केंद्रीय मंत्री नड्डा और किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने संसद के प्रवेश द्वार पर महिला भाजपा सांसदों के खिलाफ बल प्रयोग किया। भाजपा ने इस घटना को लेकर राहुल गांधी से माफी की मांग की है।
2 बार राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों द्वारा एक-दूसरे पर धक्का-मुक्की के आरोपों को लेकर हुए हंगामे के चलते राज्यसभा की बैठक दो बार स्थगित करना पड़ा। पहले, सदन की कार्यवाही शुरू होते ही इसे दोपहर 2 बजे तक स्थगित किया गया। फिर, दोपहर 2 बजे कार्यवाही दोबारा शुरू होने के कुछ ही समय बाद, इसे पूरे दिन के लिए स्थगित करना पड़ा।