
राजगढ़। मध्य प्रदेश में बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटना नहीं थम रही है। इसी बीच राजगढ़ जिले में एक बच्ची के बोरवेल में गिरने की घटना से प्रशासन में हड़कंप मचा गया है। ये हादसा नरसिंहगढ़ तहसील के बोड़ा थाना क्षेत्र के पिपलिया रसोड़ा गांव में हुआ है। गांव के खेत में खुला बोरवेल था, जिसमें 5 साल की मासूम खेलते-खेलते गिर गई। बच्ची का नाम माही बताया जा रहा है। वहीं इस घटना पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी संज्ञान लिया है। स्थानीय विधायक मोहन शर्मा मौके पर पहुंचे गए हैं और कलेक्टर हर्ष दीक्षित भी पहुंचने वाले हैं।
बोरवेल की गहराई 30 फीट है
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत जिला प्रशासन हरकत में आया। बच्ची को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। बोर के अंदर से बच्ची के रोने की आवाज आ रही है। जिला मुख्यालय से SDERF की टीम मौके पर पहुंच गई है। भोपाल से भी एक टीम राजगढ़ के लिए रवाना हुई है। एसडीएम अंशुमन राज सहित प्रशासनिक अमला और पुलिस रेस्क्यू में जुटे हैं। वहीं बोरवेल की गहराई 30 फीट है और बच्ची के 20-25 फीट पर फंसे होने की आशंका है।
#राजगढ़ : #बोरवेल में गिरी 5 साल की बच्ची माही, रेस्क्यू में जुटा प्रशासन, घटना बोड़ा थाना क्षेत्र के पिपलिया रसोड़ा गांव की, देखें VIDEO#MPNews #PeoplesUpdate #MPPolice #Rajgarh pic.twitter.com/entdMefrvF
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 5, 2023
ऑक्सीजन सिलेंडर मंगाए
बच्ची के रेस्क्यू में प्रशासन जुटा हुआ है। वहीं एसपी धर्मराज मीणा ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए जेसीबी मशीन की व्यवस्था की जा रही है। साथी ही इमरजेंसी सर्च लाइट और ऑक्सीजन सिलेंडर भी मंगाए गए हैं।
मामा के घर आई थी बच्ची
जानकारी के अनुसार, पटाड़िया गांव में रहने वाली माही पिता रवि भिलाला अपने मामा इंदर सिंह के घर आई हुई थी और यहीं से वह इंदर सिंह के साथ खेत ही खेल रही थी। मंगलवार शाम 5 बजे के लगभग अचानक खेत में ही बने बोरवेल में वह गिर गई। मामा ने जैसे ही बोरवेल में फंसी माही को देखा तो उनके होश उड़ गए वो तुरंत भागकर गांव में पहुंचे और ग्रामीणों को बताया। ग्रामीणों ने उसे निकालने का प्रयास किया। लेकिन, 25 से 30 फीट नीचे वह जा चुकी थी। जिसके कारण वह बाहर नहीं आ सकी।देर शाम तक पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई और बालिका को बाहर निकलने के प्रयास किए जा रहे हैं।
भोपाल से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और बालिका को बोरबेल से निकालने में जुटी हुई है। खबर लिखे जाने तक मौके पर एसपी धर्मराज सिंह मीणा, कलेक्टर हर्ष दीक्षित, विधायक मोहन शर्मा भी मौके पर उपस्थित है और ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं।
One Comment