खेल

शर्मनाक हार के बाद राजस्थान रॉयल्स को फैंस ने किया ट्रोल, इतना खराब प्रदर्शन की 100 रन तक भी नहीं पहुंच पाई टीम

आईपीएल 2021 के 51वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को मुंबई इंडियंस से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराकर करारी शिकस्त दी। हार के बाद राजस्थान रॉयल्स को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। बता दें कि राजस्थान पहले बैटिंग करते हुए महज 90 रन ही बना पाई थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई टीम ने ईशान किशन के नाबाद अर्धशतक के दम पर 8. 2 ओवर में 2 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

नेथन, जेम्स, बुमराह का कहर

पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम पर मुंबई के बॉलरों ने जमकर कहर ढाया। नेथन कूल्टर नाइल (14/4) जेम्स नीशम (12/3) और जसप्रीत बुमराह (14/2) की घातक गेंदबाजी के दम पर मुंबई ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान को 9 विकेट पर 90 रन पर रोक दिया था।

करारी हार पर फैंस ने बनाया मजाक

राजस्थान ने मंगलवार को जिस तरह का प्रदर्शन किया उसे देखते हुए फैंस काफी नाराज दिखे। हार के बाद राजस्थान रॉयल्स को सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया। कुछ ने तो ये तक कह दिया कि इतना खराब प्रदर्शन तो गांव के क्रिकेट में भी नहीं देखा।

स्पोर्ट्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button