ताजा खबरराष्ट्रीय

MP-छत्तीसगढ़ की तरह राजस्थान में भी चौंका सकती है BJP, आज विधायक दल की बैठक में साफ हो जाएगी तस्वीर

जयपुर। राजस्थान में आज नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होगी। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह राजस्थान में भी भाजपा चौंका सकती है। सीएम को चुनने के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। इसके लिए विधायकों को पार्टी की तरफ से आधिकारिक सूचना दे दी गई है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, राज्य में अब सामान्य वर्ग से मुख्यमंत्री बनने के आसार हैं। साथ ही महिला चेहरे को भी मौका दिया जा सकता है।

एमपी की तर्ज पर होंगे दो डिप्टी सीएम

बता दें कि पहली बार बिना मुख्यमंत्री के चेहरा घोषित किए बीजेनी ने पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा और मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत राजस्थान में भी जीत दर्ज की। साल 2003 से 2018 तक हर चुनाव में वसुंधरा चेहरा थीं, लेकिन इस बार उनकी जगह किसी और को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। पार्टी यहां भी मध्य प्रदेश की तर्ज पर दो डिप्टी सीएम का फॉर्मूला अपना सकती है। इसमें मुख्यमंत्री पद की रेस में शामिल नेताओं को मौका दिया जा सकता है। ऐसे में इस सूची में बालकनाथ, किरोड़ी लाल मीणा का नाम सबसे आगे हैं।

ये तीन पर्यवेक्षक जयपुर में करेंगे बैठक

मुख्यमंत्री पर फैसले को लेकर आज मंगलवार को जयपुर भाजपा कार्यालय में विधायक दल की बैठक होगी। इसे लेकर पार्टी की ओर से तीन पर्यवेक्षक नियुक्ति किए गए हैं। इन पर्यवेक्षकों में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े शामिल हैं। ये तीनों आज जयपुर आएंगे। सभी विधायकों से बात करेंगे। बैठक शाम चार बजे शुरू होगी, इसके बाद सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा।

जानें कौन-कौन हैं रेस में

राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की सबसे बड़ी दावेदार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया हैं। वहीं गजेंद्र सिंह शेखावत, अश्विनी वैष्णव, अर्जुन मेघवाल, सीपी जोशी, बाबा बालक नाथ, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दिया कुमारी, किरोड़ी लाल मीणा, ओम बिरला और ओम माथुर भी मुख्यमंत्री पद के रेस में हैं।

मुख्यमंत्री के ऐलान के साथ-साथ सबकी निगाहें वसुंधरा राजे पर भी रहेंगी। क्योंकि, राजे अब तक मुख्यमंत्री की रेस में आगे चल रहीं थीं, लेकिन अब मप्र से शिवराज सिंह का नाम कटने के बाद उनकी सीएम बनने की संभावना खत्म हो गई है। ऐसे में राजस्थान में कोई और मुख्यमंत्री बनता है तो वसुंधरा राजे क्या कदम उठाएंगी इस पर भी सबकी नजर रहेगी।

MP में ओबीसी और छत्तीसगढ़ में आदिवासी नेता को बनाया सीएम

बता दें कि मध्य प्रदेश में भाजपा ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया गया। वहीं, छत्तीसगढ़ में रविवार को सीएम के नाम की घोषणा की गई थी। मध्यप्रदेश में भाजपा ने ओबीसी समाज से आने वाले मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया है, जबकि छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज के विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाया गया है। ऐसे में अब राजस्थान में सामान्य वर्ग से मुख्यमंत्री बनने के आसार नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- भाजपा ने डॉ. यादव को मप्र की कमान देकर काऊ बेल्ट में ओबीसी सियासत की नई चौसर बिछाई

संबंधित खबरें...

Back to top button