
नागपुर। इंडिगो के 40 वर्षीय पायलट की गुरुवार को नागपुर एयरपोर्ट के एंट्री गेट के पास बेहोश होकर गिरने से मौत हो गई। बता दें कि वह एयरलाइन की नागपुर-पुणे के बीच उड़ान का संचालन करने जा रहे था। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कैप्टन मनोज सुब्रमण्यम दोपहर करीब 12 बजे एयरपोर्ट के सुरक्षा क्षेत्र में बेहोश हो गए। मनोज को केआईएमएस-किंग्सवे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आज की अन्य खबरें…
दिल्ली विधानसभा का सत्र एक और दिन के लिए बढ़ाया, 18 अगस्त को भी होगी कार्यवाही
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के सदस्यों द्वारा कार्यवाही को एक दिन बढ़ाने के पक्ष में मतदान करने के बाद सत्र शुक्रवार को भी जारी रहेगा। बता दें कि दिल्ली विधानसभा के दो दिवसीय सत्र की शुरूआत बुधवार को हुई। राष्ट्रीय राजधानी में सेवाओं के नियंत्रण संबंधी जीएनसीटीडी (संशोधन) अधिनियम 2023 लागू होने के बाद विधानसभा का यह पहला सत्र है। इस महीने की शुरुआत में राज्यसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि दिल्ली विधानसभा देश की एकमात्र विधानसभा है, जिसका सत्रावसान नहीं होता है और 2020 से 2023 तक इसे केवल बजट सत्र के लिए आहूत किया गया।
Delhi | Delhi Assembly session extended for a day. Delhi Assembly will run till Friday, 18th August.
— ANI (@ANI) August 17, 2023
कर्नाटक में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, कांस्टेबल और इंजीनियर समेत कई सरकारी अधिकारियों के आवास पर छापेमारी
कर्नाटक में गुरुवार को लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। बीदर में एक पुलिस कांस्टेबल विजय कुमार के आवास पर लोकायुक्त की टीम ने छापेमारी की है। वहीं धारवाड़ जिले के सप्तापुर में बेलगाम निगम के सहायक आयुक्त संतोष अनिशेट्टार के आवास पर भी छापा मारा है। साथ ही लोकायुक्त के अधिकारियों ने कोडागु के अतिरिक्त उपायुक्त नंजुंडे गौड़ा के घर और कार्यालय पर भी छापा मारा। लोकायुक्त की टीम के 200 अधिकारी बीदर, धारवाड़, कोडागु, रायचूर, दावणगेरे और चित्रदुर्ग सहित राज्य भर में 48 स्थानों पर छापे मार रहे हैं। लोकायुक्त मैसूर संभाग के पुलिस अधीक्षक सुरेश बाबू ने कहा कि हरंगी बांध के अधीक्षक अभियंता रघुपति के घर की भी तलाशी ली जा रही है।
#WATCH | Hubballi, Karnataka | Lokayukta raid at the residence of Belgaum Corporation Assistant Commissioner Santosh Anishettar at Saptapur. pic.twitter.com/p6aAVSFP26
— ANI (@ANI) August 17, 2023
मध्य एशिया में INDIGO की एंट्री, DGCA ने ताशकंद फ्लाइट को दी मंजूरी
नई दिल्ली। नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने उज्बेकिस्तान के ताशकंद के लिए इंडिगो की फ्लाइट्स को मंजूरी दे दी है। एयरलाइन ने बुधवार को घोषणा की कि वह ताशकंद के लिए 22 सितंबर से सेवाएं शुरू करेगा। ये मंजूरी छह सितंबर से लागू हो जाएगी। इसे साथ इंडिगो कंपनी का मध्य एशिया में प्रवेश का रास्ता साफ हो गया है। इंडिगो दिल्ली और ताशकंद के बीच सप्ताह में चार बार सीधी सेवाएं संचालित करेगी। यह एयरलाइन का 31वां अंतरराष्ट्रीय गंतव्य होगा।
अमेरिका में हवाई प्रांत के जंगलों में आग का तांडव, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 110
हवाई। अमेरिका में हवाई प्रांत के जंगलों में लगी भीषण आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 110 तक पहुंच गई है। प्रांतीय गवर्नर जोश ग्रीन ने कहा कि अमेरिका के इतिहास में जंगलों में आग लगने की यह सबसे भीषण घटना है। गवर्नर ने मीडिया से चर्चा में कहा कि 110 लोगों के मरने की पुष्टि की गई है। हम जंगल की आग पर काबू पाने और लोगों को बचाने के लिए और अधिक आपदा स्थल की तैनात कर रहे हैं। गवर्नर ने ट्वीट किया कि अधिकारियों ने बुधवार तक करीब 910 लोगों को 369 किराए के कमरों में शरण दी है। उन्होंने कहा कि हमारे पास दीर्घकालिक किराये के लिए 700 प्रस्ताव हैं और 13 परिवारों को पहले ही रखा जा चुका है।
Here’s a quick update: As of today we’ve helped 910 people move to 369 hotel rooms. We have successfully filled an entire hotel.
For our Fire Relief Housing Program, we have 700 offers for long term rentals and 13 families have already been placed into rented units.
— Governor Josh Green (@GovJoshGreenMD) August 17, 2023