
जयपुर। राजस्थान के सीकर जिले में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार और ट्रक की टक्कर में तीन महिलाओं, दो बच्चों समेत सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे के बाद कार में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी को कार को अपनी चपेट में ले लिया और कार में सवार लोगों को बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला।
नहीं खुले कार के दरवाजे
फतेहपुर सर्किल एसपी रामप्रताप बिश्नोई ने बताया कि कार में सवार सात लोग सालासर बालाजी मंदिर से हिसार की ओर जा रहे थे। फतेहपुर कोतवाली थाना क्षेत्र की आशीर्वाद पुलिया के पास कार ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद वाहन में आग लग गई। आग लगने से कार के दरवाजे नहीं खुल पाए और कार में सवार तीन महिलाओं, दो बच्चे और दो पुरुष की झुलसकर मौत हो गई।
#राजस्थान : सीकर में दर्दनाक #हादसा, ट्रक और कार की भिड़ंत के बाद लगी #आग, कार सवार दो बच्चों समेत सात लोग जिंदा जले, देखें VIDEO || @BhajanlalBjp @SikarPolice #Rajasthan #Accident #TruckAndCar #PeoplesUpdate pic.twitter.com/bVZBA1GgLx
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 14, 2024
मेरठ के रहने वाले थे कार सवार
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कार सवार लोग उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले थे। मरने वालों में नीलम गोयल (55) पत्नी मुकेश गोयल, आशुतोष गोयल (35) पुत्र मुकेश गोयल निवासी शारदा रोड मेरठ, मंजू बिंदल (58) पत्नी नरेंद्र बिंदल, हार्दिक बिंदल (37) पुत्र नरेंद्र, स्वाति बिंदल (32) पत्नी हार्दिक, दीक्षा (7) पुत्री हार्दिक और दीक्षा की 4 साल की बहन शामिल है।
सीकर में पहले भी हो चुके हादसे
- राजस्थान में सीकर जिले के नेछवा थाना क्षेत्र में 7 मार्च 2024 को देर रात एक सड़क हादसा हो गया था, जिसमें में तीन युवकों की मौत गई थी और तीनों मृतक चचेरे भाई थे। कार से चार लोग एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे और यह कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई एवं उसमें आग लग गई। कार में सवार तीन चचेरे भाई जिंदा जल गए और एक अन्य झुलस गया था। वहीं मृतकों की पहचान कन्हैया लाल (27), सोनू (18) और मोहित (18) के रूप में हुई थी।
- राजस्थान के सीकर जिले 14 जनवरी 2024 को एक भीषण सड़क हादसा हो गया था। यहां दो गाड़ियों में हुई भिड़त में 6 लोगों की मौत, जबकि 5 लोग घायल हो गए थे। टक्कर में दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। ये हादसा सीकर के लक्ष्मणगढ़ कस्बे के पास हुआ था। वहीं मृतकों की पहचान केशरी देवी पत्नी मुकेश कुमार (30), यतिका पुत्री सुरेश कुमार गुर्जर (9), मुलचन्द पुत्र श्रवण कुमार, सरिता पत्नी महिपाल गुर्जर, रणवीर सिंह उर्फ निकु पुत्र दिलजीत सिंह एवं सुरेन्द्र भुरिया पुत्र राम निवास के रूप में हुई थी।
One Comment