
इंदौर। तीन दिनों से इंदौर नगर निगम के बाहर बैठे अस्थाई कर्मचारियों के धरने प्रदर्शन का दौर लगातार जारी है। गुरुवार शाम को नगर निगम के एक अस्थाई कर्मचारी द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की गई। जहर खाने के बाद रिटायर कर्मचारी ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि इन समस्याओं से अब निगम कर्मचारी त्रस्त हो चुके हैं। साथ ही कहा कि अपने वाल्मीकि समाज के लिए जहर खाकर आत्महत्या कर रहा हूं। घटना के तुरंत बाद कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति अभी गंभीर बताई जा रही है।
अस्थाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे
नगर निगम के कर्मचारी बालकिशन करोसिया का कहना था कि नगर निगम द्वारा लगातार ठेके प्रथा पर जो अस्थाई कर्मचारियों से काम कराया जा रहा है। उन्हें समय पर वेतन नहीं मिल रहा है, जहां पर 3 दिनों से सभी वाल्मीकि समाज व अस्थाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लगातार धरने पर बैठे हैं। कर्मचारियों का यह भी कहना था कि जिस प्रकार ठेके प्रथा में 10 हजार रुपए प्रति माह मिलना चाहिए था, वह भी निगम द्वारा नहीं मिल रहा है।
गुरुवार शाम को चंदूलाल सिरसिया नामक एक नगर निगम के रिटायर कर्मचारी द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की गई। जहां पर चंदूलाल सिरसिया ने अपना वीडियो बनाकर यह भी कहा कि जिस प्रकार से वाल्मीकि समाज के लोगों के साथ गलत हो रहा है, इसलिए वह अब जान दे रहे हैं। घटना के बाद तुरंत चंदूलाल सिरसिया को एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
#इंदौर_ब्रेकिंग : 3 दिनों से #धरने पर बैठे #नगर_निगम के रिटायर #कर्मचारी ने खाया #सल्फास, गंभीर अवस्था में #अस्पताल में भर्ती; देखें VIDEO || #IndorePolice #MunicipalCorporation#dharna #Zahar #criticalcondition #PeoplesUpdate pic.twitter.com/oYxyaMf6Pk
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 3, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)