जबलपुरमध्य प्रदेश

मंडला में ईओडब्ल्यू की कार्रवाई: श्रम अधिकारी को 50 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

मप्र के मंडला जिले में ईओडब्ल्यू ने एक कार्रवाई को अंजाम दिया है। श्रम विभाग के एक अधिकारी को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आज यह जानकारी दी। टीम ने आरोपी को शुक्रवार देर शाम श्रम अधिकारी जितेंद्र मेश्राम को रिश्वत लेते हुए पकड़ा।

ये भी पढ़ें: EOW का रीवा में टाइम कीपर के घर पर छापा, आय से अधिक संपत्ति की शिकायत

लोहान पर जुर्माना की धमकी देकर मांगी थी घूस

पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के उपाधीक्षक (डीएसपी) मंजीत सिंह ने मामले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आरोपी अधिकारी ने शिकायतकर्ता तनुज लोहान के लिए काम करने वाले श्रमिकों की जांच की थी। लोहान मूल रूप से हरियाणा के निवासी हैं। वह साल 2007 से सिंघारपुर गांव में खेती कर रहे हैं। डीएसपी ने बताया कि मेश्राम ने कथित तौर पर लोहान पर जुर्माना लगाने और कानूनी कार्रवाई करने की धमकी देकर उनसे रिश्वत मांगी थी।

ये भी पढ़ें: जबलपुर में कोच रेस्टोरेंट तैयार, 24 घंटे मिलेगा लजीज व्यंजन का स्वाद, टूरिस्ट को करेगा आकर्षित 

बस स्टॉप पर रिश्वत लेते पकड़ा

जानकारी के मुताबिक लोहान ने 21 जनवरी को मेश्राम को 50 हजार रुपए दिए थे। लेकिन आरोपी अधिकारी ने और रुपए मांगे। इसके बाद लोहान ने ईओडब्ल्यू में शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी ने कहाकि शिकायत के बाद योजना बनाकर शुक्रवार शाम को मंडला के देवांगन टोला गांव में एक बस स्टॉप पर मेश्राम को लोहान से 50 हजार रुपए लेते हुए पकड़ा गया।

ये भी पढ़ें: मंत्री विश्वास सारंग ने देखी काटजू अस्पताल की सुविधाएं, 5 टीकाकरण मोबाइल रथों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

संबंधित खबरें...

Back to top button