ग्वालियरताजा खबर

पूर्व डीजीपी की नातिन की हत्या मामले में गवाह पर फायरिंग, बाल-बाल बची

ग्वालियर के बारह बीघा इलाके में दिनदहाड़े वारदात, बदमाश फरार

ग्वालियर। शहर के बहुचर्चित अक्षया हत्याकांड की गवाह को मंगलवार को धमकाते हुए उस पर बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर दहशत फैला दी। जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने हत्याकांड की चश्मदीद गवाह सोनाक्षी शर्मा की मां करुणा शर्मा को माधौगंज के बारह बीघा इलाके में रोका और फिर उस पर दो गोलियां चलाईं । हालांकि बदमाशों का निशाना चूका और गोली महिला को नहीं लगी। फायरिंग की आवाज सुन भीड़ इकट्ठा होने लगी। इसी बीच हमलावर बाइक से भाग निकले। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। गौरतलब है कि सोनाक्षी की मां करुणा शर्मा भी इस मामले की गवाह हैं। पिछले वर्ष जुलाई में माधौगंज के बेटी बचाओ चौराहे पर हुई पूर्व डीजीपी सुरेन्द्र यादव की नातिन की हत्या के मामले में बदमाश गवाहों को धमका कर केस कमजोर करने की जुगत लगा रहे हैं। इस हत्याकांड की गवाह करुणा शर्मा पर बदमाशों ने मंगलवार को तब फायरिंग की जब वे अपने घर से अपने स्कूल जाने के लिए निकली थीं। वह अभी घर से एक किलोमीटर दूर ही पहुंची थीं तभी दो बदमाश बाइक पर आए और उन्हें रोककर धमकाते हुए कट्टा तान दिया, हमलावरों ने करुणा शर्मा के ऊपर दो गोलियां चलार्इं। हमलावर कैसे और किस हुलिए में आए इस सवाल पर फरियादी करुणा ने बताया कि बदमाशों ने उनके ऊपर कट्टा ताना तो मौत सामने देखकर उनकी आंखें बंद हो गयीं। उन्होंने हाथ जोड़ लिए तभी दो गोली चलने की आवाज आई और बदमाश फरार हो गए।

यह था मामला

बता दें कि 10 जुलाई 2023 को कोचिंग से लौट रही अक्षया यादव और सोनाक्षी शर्मा को बेटी बचाओ चौराहे पर रोककर बदमाशों ने गोली चलाई थी। हत्यारों का टारगेट सोनाक्षी थी, जबकि उस दिन स्कूटी अक्षया चला रही थी ऐसे में बदमाश कन्μयूज हो गए और अक्षया की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड में पुलिस ने सुमित रावत, बाला सुर्वे, विशाल कोरी, उपदेश रावत, सूरज सिकरवार, शिवम गुर्जर व शिवा तोमर में गिरμतार किया था।

बदमाशों की तलाश जारी

अक्षया हत्याकांड में गवाह महिला के ऊपर हमला हुआ है, उनकी शिकायत पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। राजेश सिंह चंदेल, एसपी ग्वालियर

संबंधित खबरें...

Back to top button