
रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में 19 साल के एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। रविवार को गांव के तीन दोस्तों ने तालाब को पार करने के लिए 10 रुपए की शर्त लगाई थी, लेकिन दो युवकों ने तालाब पार कर लिया। जबकि तीसरा युवक तैरकर तालाब पार करने की कोशिश में डूब गया और उसकी मौत हो गई।
शर्त लगाई… कौन सबसे तेज तैरता है
जानकारी के मुताबिक, यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 130 किलोमीटर दूर देवरी पुलिस थाना क्षेत्र के गोरखपुर गांव में हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खारपुसे ने कहा, “मृतक 19 साल का हरीश अहिरवार अपने तीन दोस्तों के के साथ तालाब पर पहुंचा था। तीनों ने यह जानने के लिए 10-10 रुपए की शर्त लगाई थी कि कौन सबसे तेज तैरता है। इसके बाद तीनों युवक तालाब में कूद पड़े और तैरना शुरू किया। दो युवक तो तालाब पार कर किनारे पर पहुंच गए। लेकिन हरीश अहिरवार की बीच तालाब में डूब गया।”
गोताखोर ने निकाला शव
इधर, घटना की सूचना मिलते ही देवरी पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोर सहित ग्रामीणों की मदद से युवक को तालाब से बाहर निकाला गया और स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के दौरान उसे मृत्यु घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें- Sehore News : आउटसोर्स बिजली कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में JE को ठहराया जिम्मेदार