
रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक बार फिर लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। सोमवार को एक जेल प्रहरी 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि जेल प्रहरी ने कैदी की पिटाई न करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।
क्या है मामला ?
लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, रायसेन जिले के बेगमगंज जेल के प्रहरी अमित धाकड़ को छह हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। फरियादी ने शिकायत की थी कि जेल में बंद जगदीश अहिरवार के साथ जेल के अंदर मारपीट की जाती है। मारपीट न की जाए इसके बदले में उसके दोस्त अर्जुन रैकवार से 6 हजार रुपए की मांग की थी। शिकायत पर आज जेल प्रहरी धाकड़ को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
ये भी पढ़ें- Earthquake in Delhi-NCR : दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, चार दिन में दूसरी बार कांपी धरती