Uncategorizedताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : प्रदेश में लू का कहर, तापमान 44 डिग्री के पार, अगले कुछ दिनों तक राहत के आसार नहीं

भोपाल। मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग ने रविवार को राज्य के 5 जिलों- रतलाम, गुना, सागर, दमोह और सीधी में हीट वेव लू का अलर्ट जारी किया है। वहीं, ग्वालियर, शिवपुरी और मंडला में रात का तापमान भी अधिक रहने की संभावना जताई गई है। शनिवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में लू का असर रहा, जहां दिन का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

शिवपुरी रहा सबसे गर्म शहर

शनिवार को शिवपुरी प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा 26 शहरों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया, जो गर्मी के तेवरों को साफ दिखाता है।

इन शहरों में पारा 40 डिग्री के पार

  • सागर और नर्मदापुरम में 42.8 डिग्री
  • मंडला और खजुराहो में 42.6 डिग्री
  • नौगांव में 42.5 डिग्री
  • दमोह में 42.4 डिग्री
  • उमरिया में 42.3 डिग्री
  • टीकमगढ़ में 42 डिग्री
  • रायसेन में 41.8 डिग्री
  • खरगोन में 41.6 डिग्री
  • खंडवा में 41.5 डिग्री
  • रतलाम में 41.4 डिग्री
  • शाजापुर में 41.3 डिग्री
  • धार और मलाजखंड में 41.1 डिग्री
  • सिवनी में 40.6 डिग्री
  • बैतूल में 40.5 डिग्री
  • सतना में 40.3 डिग्री
  • छिंदवाड़ा में 40.2 डिग्री
  • नरसिंहपुर में 40 डिग्री दर्ज किया गया।

बड़े शहरों में भी गर्मी का कहर

राजधानी भोपाल में तापमान 41.4 डिग्री, इंदौर में 40.2 डिग्री, ग्वालियर में 40.4 डिग्री, उज्जैन में 40.5 डिग्री और जबलपुर में 41.7 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

मौसम वैज्ञानिक अनुसार प्रदेश में फिलहाल पारे में बढ़ोतरी का दौर जारी रहेगा। अगले कुछ दिनों तक गर्मी और लू से राहत मिलने की संभावना नहीं है। उन्होंने लोगों को बिना वजह धूप में निकलने से बचने, ढीले और हल्के रंग के कपड़े पहनने, तथा पानी का अधिक सेवन करने की सलाह दी है।

लू के चलते रखें ये सावधानी

हीट वेव के इस दौर में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को खास देखभाल की जरूरत है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वे दोपहर के समय घर से बाहर निकलने से बचें और खुद को हाइड्रेट रखें।

ये भी पढ़ें- गुना SP संजीव कुमार सिन्हा का तबादला : IPS अंकित सोनी को मिली जिम्मेदारी, हनुमान जयंती पर जुलूस में पथराव के बाद एक्शन

संबंधित खबरें...

Back to top button