
मध्यप्रदेश में लगातार दो दिन से भारी बारिश का दौर जारी है। राजधानी भोपाल में अब तक साढ़े 7 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। शहर के 150 से ज्यादा इलाके जलमग्न हो गए हैं। लगातार पानी के आने से कलियासोत डैम के 7 और भदभदा डैम के 5 गेट खोल दिए गए हैं। बड़ा तालाब के उफान पर आने से बोट क्लब में क्रूज लेक प्रिंसेस आधा डूब गया है।
राजधानी में तेज हवाओं के चलते कई पेड़ गिरे
राजधानी भोपाल में भारी बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं चल रही हैं। इस कारण बावड़िया कलां, श्यामला हिल्स, होशंगाबाद रोड, नीलबड़, रातीबड़, कोलार, बाग सेवनिया समेत कई इलाकों में पेड़ गिर गए हैं।
कई इलाकों में बिजली गुल
भोपाल में तेज बारिश और आंधी के चलते कई जगहों पर बिजली की लाइन पर पेड़ों के गिरने और खंभों के टेड़े होने के चलते देर रात से बिजली गुल है। कोलार, छोला, अशोका गार्डन, होशंगाबाद रोड, अवधपुरी, करोंद, शिवनगर, बैरागढ़, नीलबड़, रातीबड़, अयोध्या बाइपास समेत 200 से ज्यादा इलाकों में बिजली नहीं है। कोलार के मंदाकिनी, गेहूंखेड़ा, नयापुरा में तो सुबह 9 बजे तक बिजली गुल रही। बिजली कंपनी के अनुसार रातभर से हो रही बारिश की वजह से प्रदेश में बिजली के बुनियादी ढांचे को क्षति हुई है। हालांकि, बिजली विभाग ने विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से जारी करने की बात कही है।
#भोपाल में अतिवृष्टि से बिगड़े हालात, बड़े तालाब पर क्रूज आधा डूब गया। क्रूज़ को बचाने की कोशिश जारी। #BhopalNews #BadaTalaab #CruiseDrowned #PeoplesUpdate #HeavyRain @ChouhanShivraj pic.twitter.com/0kyHXK7zga
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 22, 2022
भोपाल-सिरोंज मार्ग बंद
भारी बारिश के चलते भोपाल-सिरोंज मार्ग बंद हो गया है। संजय सागर बांध के गेट खुलने से पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। वहीं, नदी के आसपास बसे कई गांव जलमग्न हो गए हैं। बता दें कि प्रशासन ने एक दिन पहले ही यहां अलर्ट जारी किया था। ईंटखेड़ी नदी उफान पर है, जिससे भोपाल-बैरसिया मार्ग बंद हो गया।
विदिशा जिले के लटेरी स्थित इस्लाम नगर का बांध टूट गया है। उमरिया के घोघरी जलाशय से रिसाव के बाद रविवार की रात 3 गांव खाली करा लिए गए हैं। तीन गांव में बसे 350 परिवारों को अलग-अलग स्कूलों में भेजकर सुरक्षित किया गया।
सीएम शिवराज ने की ये अपील
मध्यप्रदेश में लगातार तेज बारिश का दौर जारी है। भोपाल, गुना, रायसेन, सागर, जबलपुर सहित अनेक जिलों में भारी बारिश हो रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के समस्त जिला प्रशासन को अतिवृष्टि में अलर्ट रहने के निर्देश दे दिए गए हैं। प्रदेश में अतिवृष्टि के दौरान स्थिति नियंत्रण में है। सीएम ने कहा कि मैं प्रदेश की जनता से अपील करता हूं और उनका सहयोग चाहता हूं कि अतिवृष्टि के दौरान सतर्क रहें। ऐसे स्थानों पर ना जाएं, जहां जलभराव की स्थिति बनती है। नदी, तालाब, डैम आदि स्थानों पर भी जाने से बचें। प्रशासन ने जो निर्देश जिलों में जारी किए हैं, उन्हें माने और प्रशासन का सहयोग करें।
तेज बारिश ने रोका हवाई सफर
भोपाल आने वाली फ्लाइट कुछ कैंसिल हो गईं और कुछ को डायवर्ट किया गया है। एयर इंडिया की दिल्ली फ्लाइट इंदौर डायवर्ट की गई। एयर इंडिया की मुंबई फ्लाइट को नागपुर में उतारा। इंडिगो एयर की दिल्ली फ्लाइट खराब मौसम के कारण कैंसिल की गई। एक मात्र इंडिगो एयर की बेंगलुरु भोपाल फ्लाइट राजाभोज एयरपोर्ट पर लैंड हुई। बता दें कि भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी होने के कारण फ्लाइट लैंड नहीं हो रही है।
कहां-कितनी बारिश हुई ?
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, चंबल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा इंदौर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है।
ब्यावरा में 35, राघौगढ़, चाचौड़ा में 29, लटेरी में 21, जीरापुर, बेगमगंज में 20, भोपाल एयरपोर्ट, आरोन, भानपुरा, जैसीनगर में 19, सिमरिया, केसली, रेहली में 18, गुना, कुंभराज, गैरतगंज, शमशाबाद, सागर में 17, जबलपुर, राहतगढ़, उदयपुरा, रायसेन, राजगढ़ में 16, बामौरी, विदिशा, पठारी, कालापीपल, पचमढ़ी, नरसिंहगढ़, गंजबासौदा, अशोकनगर, बंडा, पथरिया, हटा में 15 सेमी. पानी गिरा है।
मौसम विभाग का अलर्ट !
मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि अगले 24 घंटों के दौरान इंदौर, उज्जैन, चंबल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, भोपाल, जबलपुर एवं सागर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, शहडोल एवं रीवा संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
रेड अलर्ट
उज्जैन एवं इंदौर संभागों के जिलों में तथा राजगढ़ जिले में कहीं-कहीं अति भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।
ऑरेंज अलर्ट
ग्वालियर एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में तथा विदिशा, रायसेन, सीहोर एवं भोपाल जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
येलो अलर्ट
इसके साथ ही चंबल, जबलपुर एवं सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
6 संभागों में बिजली गिरने की संभावना
इंदौर, उज्जैन, चंबल, ग्वालियर, नर्मदापुरम एवं भोपाल संभागों के जिलों में गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
#Exclusive : #भोपाल के एक यूज़र ने शेयर किया वीडियो, समंदर बन गया बड़ा तालाब। कहा- 10-10 फीट ऊपर आ रहा लहरों से पानी, बड़ा तालाब भोलेनाथ का अभिषेक कर रहा है। #HeavyRain #BhopalNews #MpWeather #PeoplesUpdate pic.twitter.com/jSZYR1LQmH
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 22, 2022