जबलपुरमध्य प्रदेश

Jabalpur Weather Update : जबलपुर में झमाझम बारिश… दमोह, उमरिया, मंडला, कटनी में कई रास्ते बंद, बरगी डैम के 17 गेट खोले

मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में झमाझम बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। दमोह, उमरिया, मंडला, कटनी में कई रास्ते बंद हो गए हैं। कई पुलिया, रपटा डूब गए हैं। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अगले 24 घंटों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जबलपुर में करीब 7 इंच से ज्यादा बारिश हो गई है।

तेज बारिश के कारण कई घरों में पानी घुस गया

बरगी डैम के 17 गेट खोले

जबलपुर के बरगी डैम के 17 गेट खोले गए। बरगी डैम से पानी छोड़ने के कारण नर्मदा का जलस्तर बढ़ गया है। सुबह साढ़े 9 बजे इन गेटों को 10-10 फीट तक खोल दिया गया है। बताया जा रहा है कि तवा डैम के और गेट खोले गए तो बाढ़ की स्थिति बन सकती है।

स्कूलों की छुट्टी घोषित

भारी बारिश की आशंका को देखते हुए कलेक्टर इलैयाराजा टी ने शासकीय और अशासकीय स्कूलों में आज अवकाश घोषित किया है।

कई घरों में घुसा पानी

हनुमानताल, गोकलपुर तालाब सहित कई तालाब तेज बारिश के कारण ओवरफ्लो होने लगे हैं। रांझी बिलहरी सहित अनेक स्थानों में भारी बारिश के कारण दर्जनों पेड़ भी टूटे। जिससे बिजली व्यवस्था भी चौपट हुई। अधिकांश रहवासी इलाकों में घरों तक पानी घुस गया। जिसके बाद नगर निगम की टीम के द्वारा मोटर के द्वारा पानी को बाहर निकाला गया।

भारी बारिश के कारण पेड़ भी टूटे

जबलपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button