
रायबरेली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रायबरेली के एक सैलून में काम करने वाले नाई मिथुन को तोहफा भेजा है। लोकसभा चुनाव से पहले राहुल ने इसी सैलून में बाल और दाढ़ी कटवाई थी। उस दौरान राहुल ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी। मिथुन नाई के मुताबिक, जब से राहुल गांधी ने उनके यहां बाल और दाढ़ी कटवाई है तब से सैलून में बहुत भीड़ होने लगी है। पहले इसकी कल्पना करना भी बहुत मुश्किल था। इससे पहले राहुल गांधी ने सुल्तानपुर के मोची रामचेत को भी सरप्राइज गिफ्ट भेजा था।
राहुल ने मिथुन को क्या तोहफा भेजा
राहुल ने मिथुन नाई को एक शैंपू चेयर, दो हेयर कटिंग चेयर और एक इनवर्टर बैटरी भेजा है। इस तोहफे को पाकर मिथुन ने कांग्रेस नेता को धन्यवाद कहा है। बता दें, बाल कटवाते हुए इसकी तस्वीरों को कांग्रेस हैंडल ने X पर शेयर किया था, जिसके बाद मिथुन सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए थे। उस समय दाढ़ी और बाल सेट करने के बाद राहुल ने मिथुन को 500 रुपए दिए थे। उस समय सैलून के आसपास लोगों की भीड़ भी थी। राहुल ने एक सपा कार्यकर्ता को टॉफी भी दी थी। हालांकि, राहुल सुरक्षाकर्मियों से घिरे हुए थे। उस समय राहुल के एक समर्थक ने उन्हें युवा प्रधानमंत्री कहा था।
उस दौरान कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा कर इसका जिक्र करते हुए कैप्शन में लिखा था- ‘चुनाव की तैयारी पूरी है, लेकिन हेयर कटिंग भी जरूरी है। हम ऐसे ही हुनरमंद नौजवानों के हक के लिए लड़ रहे हैं, देश के विकास में इनकी हिस्सेदारी मांग रहे हैं। – रायबरेली, उत्तरप्रदेश’
क्या है मिथुन की प्रतिक्रिया
राहुल का तोहफा पाने के बाद मिथुन बहुत खुश हैं। उन्होंने बताया कि जब से राहुल उस सैलून में बाल और दाढ़ी सेट करवाकर गए हैं, तब से उनके कारोबार में तीन गुना तरक्की हो गई है। अब लगातार ग्राहक सैलून में आ रहे हैं। पहले सैलून सवेरे बंद हो जाता था, लेकिन अब देर रात तक कस्टमर की आवाजाही रहती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का हमारे सैलून में आना किसी ऐतिहासिक पल से कम नहीं था। राहुल के आने के बाद से लगातार ग्राहकों की संख्या में इजाफा हुआ है।
ये भी पढ़ें- राजीव गांधी से अधिक समझदार हैं राहुल, प्रधानमंत्री बनने के हैं सारे गुण – सैम पित्रोदा का बड़ा बयान