
ठाणे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की ओर से लाई गई चुनावी बॉन्ड योजना को दुनिया का सबसे बड़ा एक्सटॉर्शन रैकेट बताया है। इसी के साथ राहुल ने दावा किया कि, योजना के माध्यम से एकत्र किए गए धन का इस्तेमाल शिवसेना और राकांपा जैसे राजनीतिक दलों को तोड़ने और सरकारों को गिराने के लिए किया गया। बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एक दिन पहले ही इस योजना से जुड़े आंकड़े सार्वजनिक किए गए थे।
केंद्रीय एजेंसियां BJP के हाथ का हथियार : राहुल गांधी
राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के अंतिम दिन एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा, इससे बड़ी कोई राष्ट्र-विरोधी गतिविधि नहीं हो सकती है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI), प्रवर्तन निदेशालय (ED) और इनकम टैक्स विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियां बीजेपी-आरएसएस के हाथ का हथियार बन गई हैं।
चुनावी बॉन्ड को बताया पीएम की योजना
राहुल गांधी ने आगे चुनावी बॉन्ड के बारे में बात करते हुए कहा, चुनावी बॉन्ड दुनिया में भ्रष्टाचार और घोटाले का सबसे बड़ा उदाहरण है। यह कंपनियों को डराने और उनसे पैसे लेने का एक तरीका है। यह एक बहुत बड़ी चोरी हो रही है। यह पूरी चोरी पीएम मोदी द्वारा आयोजित की गई है।
कंपनी और बीजेपी के बीच है चुनावी बॉन्ड को लेकर कॉन्ट्रैक्ट
राहुल ने आगे विस्तार से बताते हुए कहा कि, कंपनियों पर ईडी, आईटी और सीबीआई के छापे पड़ते हैं और कुछ दिनों के बाद कंपनियां चुनावी बॉन्ड के माध्यम से भाजपा को चंदा दे देते हैं। कंपनियों को ठेका मिलता है और कुछ दिनों के बाद चुनावी बॉन्ड के माध्यम से भाजपा को ‘कट’ देते हैं। यह कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा लेने और हफ्ता लेने का एक साधन है।
राहुल ने दी जांच एजेंसियों को चेतावनी
जांच एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों को चेतावनी देते हुए राहुल ने आगे कहा, किसी दिन भाजपा सरकार हटा दी जाएगी और फिर इन अधिकारियों को दंडित किया जाएगा और सजा ऐसी होगी कि कोई कभी ये काम करने के बारे में सोचेगा भी नहीं। यह मेरी गारंटी है।
पैसे का इस्तेमाल करके तोड़ी जा रही विपक्ष
राहुल ने कहा, शिवसेना और राकांपा जैसी राजनीतिक पार्टियों को पैसे का इस्तेमाल करके तोड़ा जा रहा है। यह पैसा कहां से आया? सीबीआई और ईडी जांच नहीं कर रहे हैं। वे जबरन वसूली ले रहे हैं। राजनीतिक दलों को भाजपा तोड़ रही है और पूरा महाराष्ट्र जानता है कि इसके लिए पैसा कहां से आया है।
ये भी पढ़ें – MP में BJP को झटका : राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने छोड़ी पार्टी, दिया इस्तीफा; लोकसभा टिकट नहीं मिलने से थे नाराज