
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से सांसद नकुलनाथ एक बार फिर कोरोना की चपेट में आए हैं। इस संबंध में उन्होंने बुधवार को खुद ट्वीट कर जानकारी दी है। इससे पहले नवंबर 2020 में नकुलनाथ कोरोना पॉजिटिव आए थे।
दौरा कार्यक्रम किया रद्द
सांसद नकुलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि पूर्व से निर्धारित छिंदवाड़ा दौरे के तहत यात्रा करने के पहले मैंने सुरक्षा की दृष्टि से कोविड जांच करवाई, जिसमें मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। जिसके तहत मैंने अपना दौरा कार्यक्रम रद्द कर दिया है।
ये भी पढ़ें- Indore : अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला
नकुलनाथ ने की ये अपील
नकुलनाथ ने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ट्वीट कर लोगों से अपील की। लिखा- मेरा सभी लोगों से निवेदन है कि जो भी व्यक्ति मेरे संपर्क में आए हैं, वो अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं।
ये भी पढ़ें- फिल्म ‘सेल्फी’ की शूटिंग के लिए भोपाल में हैं अक्षय कुमार, सीएम ने मुलाकात के बाद कही ये बात…