इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर में कार-बाइक के बाद अब ई-रिक्शा के नाम पर धोखाधड़ी, किराए पर लिए और नहीं लौटाए, पुलिस ने किया मामला दर्ज

हेमंत नागले, इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक अमानत में खयानत का मामला सामने आया है, जहां दो युवकों द्वारा रेंट पर ई-रिक्शा लिए गए थे। उन्हें समय पर लौट आए नहीं और न ही उसका किराया दिया, जिसकी शिकायत लसूड़िया थाने पर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने अमानत में खयानत की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

क्या है मामला ?

ये मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र का है, जहां अपनी रेंटल ई-रिक्शा कंपनी संचालित करने वाले विवेक राठौर ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। वह क्षेत्र में ई-रिक्शा रेंटल कंपनी चलाते हैं, जहां ई-रिक्शा रेंट पर दिए जाते हैं। वहीं अशोक खटीक व ओम प्रकाश जाटव को उन्होंने ई-रिक्शा रेंट पर दिए थे। जो समय रहते उन्होंने वापस नहीं लौटए और न ही एक वर्ष का रेंट दिया।

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

इसके साथ ही दोनों आरोपियों द्वारा अपना मोबाइल भी बंद कर लिया गया। ई-रिक्शा के भी पता नहीं है कि उन्होंने कहां पर छुपाए हैं। फिलहाल, फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने अमानत में खयानत की धारा में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।

ये भी पढ़ें: Karnataka Results 2023 : राहुल गांधी बोले- कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ, मोहब्बत की दुकानें खुलीं, पहली कैबिनेट में पूरे करेंगे 5 वादे

संबंधित खबरें...

Back to top button