
मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम के तहत मतगणना के बाद जिले के पंचायत सदस्यों की सूची जारी कर दी गई है। इस सूची में निर्वाचन क्षेत्र क्रं-1 से लेकर क्षेत्र क्रं-17 तक निर्वाचित हुए 17 पंचायत सदस्यों के नाम दिए गए हैं। जबलपुर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 से रानू रामेश्वर साहू विजयी रही हैं। रानू सबसे कम उम्र में जिला पंचायत सदस्य बनी हैं। रानू साहू की उम्र 28 वर्ष है।
कांग्रेस का पलड़ा रहा भारी
जिला पंचायत सदस्यों में इस बार कांग्रेस के प्रत्याशियों को ज्यादा सफलता मिली है। कुल 17 पदों में 9 कांग्रेस, 7 भाजपा और 1 पद निर्दलीय को मिला है। देखें पूरी लिस्ट…
ये भी पढ़ें : Jabalpur Central Jail में प्रहरी जूते में भरकर ले जा रहा था ऐसी चीज कि चैकिंग से बचकर भागा, अब हुआ निलंबित