
पेरिस। फ्रेंच ओपन में पदार्पण कर रही पेटोन स्टर्न्स ने अपने कॅरियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए बुधवार को यहां पूर्व चैंपियन येलेना ओस्टापेंको को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बनाई।
पिछले साल जून में पेशेवर बनी स्टर्न्स ने दूसरे दौर के मुकाबले में 2017 की फ्रेंच ओपन चैंपियन ओस्टापेंको को तीन सेट चले कड़े मुकाबले में 6-3, 1-6, 6-2 से हराया। फ्रेंच ओपन का 2017 में खिताब जीतने के बाद से ओस्टापेंको रोलां गैरो पर कभी तीसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई हैं। स्टर्न्स के खिलाफ उन्होंने पांच बार अपनी सर्विस गंवाई और 28 सहज गलतियां भी की।
युकी-साकेत दूसरे दौर में, बोपन्ना-एबडेन हारे
युकी भांबरी और साकेत माइनेनी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने बुधवार को यहां फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में आर्थर रिंडरनेक और एंजो सोसाउद की फ्रांस की जोड़ी को सीधे सेट में हराया। युकी और साकेत ने अपने शुरुआती मैच में आर्थर और एंजो को 64 मिनट में 6-3, 6-2 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन पहले दौर की बाधा पार करने में नाकाम रहे।