ताजा खबरराष्ट्रीय

हरियाणा में युवती का अपहरण कर चार युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज

जींद। हरियाणा के पानीपत सदर थाने के गांव की युवती का अपहरण सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, चार युवकों ने उसे अगवा कर कथित रूप से उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि युवती (23) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि, उसके ही गांव के सुंदर, अजय, गोलू उर्फ बंटी तथा एक अन्य ने उसका अपहरण कर लिया। जिसके बाद आरोपित उसे गांव भुसलाना में सुनसान जगह पर ले गए और चारों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। शिकायत में कहा गया है कि, आरोपियों ने धमकाते हुए किसी को इस बारे में बताने के लिए मना किया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अन्य खबरें भी पढ़ें…

UGC का देश की सभी यूनिवर्सिटीज को निर्देश- लोकल लैंग्वेज में परीक्षा की अनुमति दें

नई दिल्ली। यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने देशभर की यूनिवर्सिटीज से कहा है कि, वे अंग्रेजी मीडियम में कोर्स होने पर भी स्टूडेंट्स को लोकल लैंग्वेज में परीक्षा लिखने की अनुमति दें। यह बाध्यता उन स्नातक और पीजी कोर्सस के लिए भी समाप्त होगी, जिन्हें उच्च शिक्षा संस्थानों द्वारा अंग्रेजी माध्यमों में ही संचालित किया जाता है।

चेयरमैन जगदीश कुमार ने कहा कि टीचिंग लर्निंग प्रोसेस के लिए भी स्थानीय भाषा का प्रयोग करें। इस कदम से ऐसे सभी छात्र-छात्राओं को राहत मिलेगी जो कि अंग्रेजी भाषा में परीक्षा देने की मजबूरी के चलते अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। इसके अलावा उन्होंने मातृभाषा/स्थानीय भाषाओं में किताबें लिखने और अन्य भाषाओं से लोकल लैंग्वेज में ट्रांसलेशन को भी बढ़ावा देने की भी बात कही।

हाईकोर्ट का निर्देश- श्रद्धा मर्डर केस की चार्जशीट न्यूज चैनलों पर टेलीकास्ट न हो

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है कि श्रद्धा वालकर मर्डर केस में दायर की जाने वाली चार्जशीट से जुड़ा कोई भी कंटेंट न्यूज चैनल पर नहीं दिखाया जाए। हाईकोर्ट ने बुधवार को केंद्र सरकार को यह निर्देश दिया। कोर्ट ने कहा कि दिल्ली पुलिस की याचिका पर फैसला आने तक समाचार चैनलों को इसको टेलीकास्ट करने पर रोक लगा दी जाए।

कर्नाटक चुनाव के लिए BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने बुधवार को 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 40 नेताओं को जगह दी गई है। यह सभी राज्य में चुनाव प्रचार करेंगे। कर्नाटक में 224 सीटों के लिए 10 मई को वोट डाले जाएंगे और नतीजे 13 मई को आएंगे। भाजपा ने अब तक अपने उम्मीदवारों को ऐलान नहीं किया है।

उत्तर प्रदेश में गंगा में नहाने गए दो भाइयों की डूबने से मौत

नदी में डूबने से मौत।
फाइल फोटो

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के अनूपशहर इलाके में गंगा में नहाने गए दो भाइयों की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, लक्ष्य (19) नामक युवक मंगलवार को अपना जन्मदिन मनाने के लिए भाई अभिषेक (22) और अन्य दोस्तों के साथ अलीगढ़ से अनूपशहर पहुंचा था। दोनों भाई मस्तराम घाट पर नदी में नहा रहे थे, तभी वे फिसलकर गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई। गोताखोरों की मदद से दोनों भाइयों के शवों को नदी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने घटना की विस्तृत जांच कर रही है।

दिल्ली के वजीराबाद में बायोडायवर्सिटी पार्क में लगी भीषण आग

दिल्ली के वजीराबाद में बायोडायवर्सिटी पार्क में लगी आग।

नई दिल्ली। दिल्ली के वजीराबाद इलाके में स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क में भीषण आग लग गई। जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई है। आग को बुझाने के लिए मौके पर दमकल की आठ गाड़ियां मौजूद हैं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button