खेलटेनिस

Australian Open: राफेल नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर, अमेरिका के प्लेयर मैकिंजी डोनाल्ड ने हराया

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। डिफेंडिंग चैंपियन और दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे ही दौर से बाहर हो गए हैं। दुनिया के नंबर-2 टेनिस प्लेयर राफेल नडाल राफेल नडाल को अमेरिका के मैकेंजी मैक्डॉनल्ड ने सीधे सेटों में 6-4, 6-4, 7-5 से मात दी।

65वें नंबर पर है अमेरिका के मैकेंजी

36 साल के स्पेनिश स्टार नडाल को अमेरिका के मैकेंजी मैक्डोनाल्ड ने हराकर बाहर किया है। 27 साल के मैकेंजी इस समय एटीपी वर्ल्ड रैंकिंग में 65वें नंबर पर हैं, जबकि स्पेनिश स्टार नडाल नंबर-2 प्लेयर हैं। ऐसे में नडाल के लिए यह बड़ा झटका है।

चोट के कारण बाहर हुए नडाल

चोट के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। दूसरे सेट के बाद नडाल की इंजरी उभरने लगी। उन्हें हिप और लेग इंजरी हुई है। इसके बावजूद उन्होंने पूरा मैच खेला। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माना जा रहा है की नडाल का यह आखिरी ऑस्ट्रेलिया ओपन था। अब वे अगले साल यह टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे। हालांकि, नडाल अभी रिटायरमेंट नहीं लेंगे।

नडाल ने अपना पहला मैच ब्रिटैन के जैक ड्रैपर के खिलाफ जीता था। मगर मैच के बीच वह चोटिल हो गए और उनकी लय बिगड़ गई।

नडाल के पास सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लेम

नडाल के नाम सबसे ज्यादा 22 सिंगल्स ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का रिकॉर्ड भी है। इस हार के साथ ही नडाल का 23वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया। किसी भी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में नडाल का पिछले 7 साल में यह सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। उन्होंने पिछले साल ही ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button