
इंदौर। मंगलवार को इंदौर की जनसुनवाई में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसमें चंदन नगर थाना क्षेत्र का एक किसान कई समय से अपने खोए हुए ट्रैक्टर की रिपोर्ट कराने के लिए घूम रहा है। लेकिन उसे आज तक खोया हुआ ट्रैक्टर तो नहीं मिला और तो और चंदन नगर थाने के कई थाना प्रभारी भी बदल गए। वहीं चंदन नगर के एक जवान द्वारा किसान से मोबाइल की रिश्वत भी मांगी गई, जिसके लिए किसान तैयार हो गया। लेकिन हद तो तब हो गई कि जब रिश्वत की बात होने के बाद भी फरियादी को इंसाफ नहीं मिला। जिसके बाद वह मंगलवार को पुलिस कमिश्नर के पास जनसुनवाई में इंसाफ की गुहार लगाने पहुंचा।
क्या है मामला ?
फरियादी कैलाश ने चंदन नगर थाने के स्टाफ पर आरोप लगाते हुए कहा कि चंदन नगर थाने पर कई वर्ष हो गए हैं, लेकिन उनके ट्रैक्टर लिखने की रिपोर्ट तो दूर फरियादी को थाने में अंदर आने से भी माना किया जाता है। वहीं कुछ दिनों पहले जब फरियादी थक हारकर थाने के अंदर जा पाया तो उसने अपनी शिकायत तो दर्ज कराई, जहां पर एक जवान कमलेश चावड़ा द्वारा किसान से मोबाइल की रिश्वत भी मांगी गई। जहां पर किसान द्वारा जवान को मोबाइल देने की बात भी कह दी गई थी, लेकिन जवान द्वारा कुछ दिनों पहले यह भी कहा गया कि लोकेशन हमें मिल गई है लेकिन पहले मोबाइल दो। जिसके बाद किसान द्वारा पुलिस कमिश्नर के यहां शिकायत दर्ज कराई गई।
एसीपी हेमंत चौहान ने बताया कि जनवरी 2021 में फरियादी के साथ यह घटना घटित हुई थी, जिसके लिए मंगलवार को फरियादी जनसुनवाई में आए थे। जहां उन्होंने अपने शिकायत आवेदन दिया है, जिस पर पुलिस आगे की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।
#इंदौर_ब्रेकिंग : #ट्रैक्टर खो जाने से किसान परेशान, #चंदन_नगर_थाने के एक जवान ने मांगी थी रिश्वत, फिर भी नहीं मिला इंसाफ… शिकायत लेकर #जनसुनवाई में पहुंचा। देखें #VIDEO #Tractor @IndoreCollector #जनसुनवाई @comindore@CP_INDORE @MPPoliceDeptt #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/d4u8WScw7V
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 22, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- VIDEO : करोड़ों के कर्ज से परेशान IT इंजीनियर ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखे कर्जदारों के नाम