स्पोर्ट्स डेस्क। स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने नवंबर में टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की है। नडाल ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपने संन्यास लेने की घोषणा की। इस साल नवंबर में मालागा में होने वाला डेविस कप फाइनल के फाइनल उनके टेनिस करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा। जिसमें 19 से 21 नवंबर के बीच खेले जाने वाले क्वार्टर फाइनल में स्पेन का सामना नीदरलैंड से होगा।
वीडियो पोस्ट कर की रिटायरमेंट की घोषणा
एकल टेनिस स्पर्धाओं में 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले राफेल नडाल ने कहा कि वह अपने प्रोफेशनल टेनिस करियर को समाप्त कर रहे हैं। 38 वर्षीय खिलाड़ी नवंबर में मैलागा में डेविस कप फाइनल में स्पेन के लिए आखिरी बार खेलेंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो संदेश में नडाल ने कहा, ‘‘मैं आपको यह बताने के लिए यहां हूं कि मैं पेशेवर टेनिस से संन्यास ले रहा हूं।” उन्होंने कहा, ‘‘वास्तविकता यह है कि पिछले कुछ साल, खासकर पिछले दो साल, मेरे लिए मुश्किल रहे हैं
नडाल का करियर
अपने करियर के दौरान 22 बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन रह चुके नडाल ने 2009 और 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था। वहीं 2010, 2013, 2017 और 2019 में यूएस ओपन का खिताब जीता था। नडाल विम्बलडन का खिताब 2008 और 2010 में जीत चुके हैं।
ये भी पढ़ें- रेड्डी और रिंकू की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारतीय टीम ने बांग्लादेश को रौंदा