नई दिल्ली। नीतिश कुमार रेड्डी (74 रन और दो विकेट) के हरफनमौला खेल और रिंकू सिंह (53) के साथ चौथे विकेट के लिए 49 गेंद में 108 रन की साझेदारी से भारत ने तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दूसरे मैच में बुधवार को बांग्लादेश को यहां 86 रन से शिकस्त देकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। इक्कीस साल के रेड्डी ने 34 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और सात शानदार छक्के जड़े जबकि रिंकू ने 29 गेंद की पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 221 रन बनाने के बाद बांग्लादेश को नौ विकेट पर 135 रन पर रोक दिया। भारत ने श्रृंखला का पहला मैच सात विकेट से जीता था। श्रृंखला का तीसरा मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।
बांग्लादेश के लिए इस प्रारूप में अपनी आखिरी अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेल रहे महमुदुल्लाह ने सबसे ज्यादा 41 रन का योगदान दिया। उन्होंने 39 गेंद की पारी में तीन छक्के लगाये बल्ले से कमाल करने के बाद रेड्डी ने दो विकेट भी चटकाये। वरुण चक्रवर्ती को भी दो सफलता मिली। रेड्डी और रिंकू के अलावा हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने 19 गेंद में 32 रन का योगदान देकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 16 रन देकर दो विकेट लिए। तंजिम हसन और मुस्तफिजुर रहमान को भी दो-दो सफलता मिली, लेकिन दोनों काफी महंगे रहे।
रिशाद हुसैन ने 55 रन देकर तीन विकेट चटकाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए परवेज हुसैन इमोन (12 गेंद में 16 रन) ने अर्शर्दीप के पहले ओवर में तीन चौके जड़ आक्रामक शुरुआती की लेकन इस गेंदबाज ने अपने अगले ओवर में उन्हें बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शंटो (सात गेंद में 11 रन) ने लगातार दो चौके के साथ हाथ खोला। लिटन दास ने रेड्डी के खिलाफ चौथे ओवर में बांग्लादेश की पारी का पहला छक्का लगाया। सुंदर के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में शंटो लांगऑन पर खड़े पंड्या को कैच दे बैठे।
प्रशंसकों में दिखी मयंक यादव की दीवानगी
अपनी तेज गति से कम समय में ही राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव का खुमार अभी से ही प्रशंसकों पर चढ़नेलगा है और ऐसा ही कुछ बुधवार को यहां भारत और बांग्लादेश के बीच जारी तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अरुण जेटली स्टेडियम के अंदर और बाहर दिखा। इंडियन प्रीमियरलीग (आईपीएल) के बीते सत्र में 150 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक रμतार से लगातार गेंदबाजी करने वाले इस युवा गेंदबाज ने इस श्रृंखला ग्वालियर में खेले गये शुरुआती मैच में पदार्पण किया। दिल्ली के प्रशंसकों में महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत के साथ मौजूदा टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और हरफनमौला हार्दिक पंड्या की दीवानगी रही है।
One Comment