
हेमंत नागले, इंदौर। बीती रात आजाद नगर थाना क्षेत्र में गाड़ी टकराने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े गए। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के घर जाकर उसके यहां तलवार और बंदूक लहराई गई। इतना ही नहीं उसे मारने का प्रयास भी किया गया।
घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस द्वारा संबंधित व्यक्ति खिलाफ कार्रवाई की जाने की बात सामने आई है। दोनों ही पक्ष एक ही समुदाय के बताए जा रहे हैं।
घर के सामने लहराए हथियार
जानकारी के अनुसार, आजाद नगर थाना क्षेत्र के मदीना नगर में रहने वाले आसिफ अमजद द्वारा वहीं के रहने वाले एक अन्य व्यक्ति अनवर नामक युवक से गाड़ी टकराने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष द्वारा बंदूक और तलवार लेकर सामने वाले के घर पहुंचे और उसे कई घंटों तक गाली-गलौज और विवाद करते रहे।
लहराने वालों की तलाश में जुटी पुलिस
इसके बाद एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें एक पक्ष के हाथों में बंदूक और तलवार दिखाई दे रही हैं। इसमें मामले में एसीपी आशीष पटेल ने बताया कि पुलिस द्वारा हथियार लहराने वाले व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।
#इंदौर_ब्रेकिंग : आजाद नगर में गाड़ी टकराने की बात को लेकर हुआ विवाद, हाथ में तलवार, पिस्टल और चाकू लेकर बदमाशों ने मचाया आतंक। गाली-गलौज, हंगामा और पथराव का #वायरल हुआ #VIDEO @MPPoliceDeptt #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/RjyaT9q604
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 13, 2023
ये भी पढ़ें: Indore News : असामाजिक तत्वों ने मस्जिद में फेंकी शराब की बोतल, घटना CCTV कैमरे में कैद; पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज