ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Bhopal News : शराब कारोबारी से लूट, दो बदमाशों ने बंदूक की नोक पर लूटे 12 लाख, घटना का CCTV वायरल

भोपाल। राजधानी के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में शराब कारोबारी के दफ्तर से 10 से 12 लाख रुपए लूट का मामला सामने आया है। बुधवार सुबह बंदूक की नोक पर दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। कारोबारी का ऑफिस रचना टावर स्थित सीनियर एम-1 के फ्लैट नंबर 108 में था। बदमाशों ने दफ्तर के अकाउंटेंट को बंधक बनाकर लॉकर खुलवाया। उसमें रखे 10 से 12 लाख रुपयों को लेकर फरार हो गए। वहीं घटना के CCTV फुटेज वायरल हो रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज बदमाशों की तलाश में शुरू कर दी है।

कलेक्शन एजेंट का नाम लेकर खुलवाया दरवाजा

शराब कंपनी के पार्टनर रविंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बदमाशों ने कंपनी के कलेक्शन एजेंट वीरेंद्र गुप्ता का नाम लेकर दरवाजा खुलवाया। उन्होंने दरवाजे से कलेक्शन एजेंट से मिलने की बात कही। अंदर आने के बाद बदमाशों ने पानी पीने को मांगा। कंपनी के अकाउंटेंट श्याम सुंदर जायसवाल जैसे ही पानी लेने रसोई में गए, दोनों बदमाशों ने उन पर पिस्टल तान दी। दोनों बदमाश उनको गन प्वाइंट पर लेकर दूसरी फ्लोर पर गए और लॉकर से करीब 10 से 12 लाख की राशि लेकर फरार हो गए। लूट हुई रकम एक दिन का कलेक्शन बताया जा रहा है।

पहले भी हुई थी लूट की कोशिश

शराब कंपनी के कलेक्शन एजेंट वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि 2 अगस्त को भी कुछ अज्ञात लोगों ने उसे लूटने की कोशिश की थी। बचाव करते हुए उसके सिर में चोट भी लगी थी। इसकी शिकायत उन्होंने थाने में की थी, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। इसी कलेक्शन एजेंट से मिलने के नाम पर बदमाश फ्लैट में घुसे थे।

अलमारी में रखी थी कलेक्शन की रकम

पुलिस के मुताबिक, राजेश कुमार ने अपना ऑफिस रचना टावर के सीनियर एम-1 के फ्लैट नंबर 108 में बना रखा है। यह फ्लैट पूर्व विधायक संतोष साहू का है। यहां उनके कर्मचारी भी रहते हैं। शहर में उनकी शराब की 4 दुकानें हैं। रोजाना शराब की दुकानों से हुई कमाई का कलेक्शन दफ्तर में रखा जाता है। वहां से रकम बैंक में जमा की जाती है। वहीं कुछ बची हुई रकम को ऑफिस के लॉकर में रखा जाता है।

https://x.com/psamachar1/status/1821139265440334182

अपार्टमेंट में विधायक-मंत्रियों के भी फ्लैट्स

इस लूट ने रचना टावर की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। अपार्टमेंट को शहर के पोश इमारतों में से एक माना जाता है। चिंता का कारण यह भी है कि इस इमारत के फ्लैट्स मुख्य रूप से प्रदेश के विधायक, मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अफसरों और पत्रकारों को आवंटित किए गए हैं। जिस फ्लैट में यह घटना हुई, उसके नजदीक ही सीएम डॉ. मोहन यादव का भी फ्लैट है। उसमें उनके रिश्तेदार रहते हैं।

डीसीपी श्रद्धा तिवारी ने कहा, लूट की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची है। अभी 10 से 12 लाख रुपए की लूट की बात बताई जा रही है। मामले में जांच जारी है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आसपास वालों को नहीं लगी भनक

पुलिस ने वारदात में अपनी जांच शुरू कर दी है। चौंकाने की बात यह है कि बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर रफूचक्कर भी हो गए, लेकिन आसपास किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी, जबकि वहां आसपास के फ्लैट में लोग रहते हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button