
मप्र के अधिकतर जिलों में तेज बारिश हो रही है। वहीं रायसेन जिले में बारिश आफत बन गई है, यहां जलभराव के कारण एक कच्चा मकान गिर गया। जिसमें दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई एवं एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मकान में दबने से एक की मौत
ये मामला रायसेन जिले की सिलवानी तहसील का है। बमोरी थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम मजरझिर में एक कच्चा मकान ज्यादा बारिश होने के कारण गिर गया। जिसमें दबने से छविदास (45) की मौत हो गई। जबकि, राजकुमार (27) पुत्र रामबाबू आदिवासी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से सिलवानी हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद रायसेन जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
बता दें कि 3 दिन पहले भी सिलवानी में ही बिजली गिरने से खेत पर काम कर रहे दो लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: ट्रेन में बम की सूचना : इटारसी स्टेशन पर खाली कराई जयपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस; देखें VIDEO
ये भी पढ़ें: MP Weather Update : भोपाल में 5 इंच से ज्यादा पानी गिरा, इन जिलों भारी बारिश का अलर्ट जारी